HomeUncategorizedडॉ. विजय रक्षित ने मुख्यमंत्री साय को भेंट की अपनी नवीनतम पुस्तक...

डॉ. विजय रक्षित ने मुख्यमंत्री साय को भेंट की अपनी नवीनतम पुस्तक ‘जशपुर – एक अध्ययन’



जशपुर,- डॉ. विजय रक्षित ने आज अपनी नवीनतम पुस्तक “जशपुर – एक अध्ययन” माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को भेंट की। इस अवसर पर, डॉ. रक्षित ने मुख्यमंत्री को अपने गहन ऐतिहासिक शोध कार्य की एक झलक दी और पुस्तक की विषयवस्तु के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. रक्षित से पुस्तक प्राप्त की और उनके उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के प्रयास राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उसके गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।


यह पुस्तक, जो डॉ. रक्षित की पिछली कृतियों जैसे “छत्तीसगढ़ के जनजातीय आंदोलन” और “स्वतंत्रता संग्राम में क्षेत्रीय योगदान” की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कड़ी है, अनेक दुर्लभ तथ्यों और प्रामाणिक दस्तावेजों को समाहित करती है।
डॉ. विजय रक्षित ने बताया कि “जशपुर – एक अध्ययन” वर्षों के गहन शोध और अध्ययन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक राज्य के छात्रों, शोधकर्ताओं और इतिहास प्रेमियों के लिए समान रूप से उपयोगी साबित होगी।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण कुमार राय, श्री नरेश नंदे, और जशपुर जिले के कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। यह आयोजन राज्य की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28 ° C
28 °
28 °
77 %
2.9kmh
94 %
Sun
31 °
Mon
30 °
Tue
31 °
Wed
30 °
Thu
32 °

Most Popular