HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ग्राहक सेवा केंद्र में लूट और हत्या...

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ग्राहक सेवा केंद्र में लूट और हत्या का मुख्य आरोपी रवि उरांव झारखंड से पकड़ा गया, जशपुर पुलिस ने किया खुलासा…..


जशपुर, 22 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने बटईकेला में ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट और गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ता रवि उरांव को रांची, झारखंड से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में एक वृद्ध महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और रवि उरांव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।


घटना का विवरण
दिनांक 5 नवंबर 2024 को बटईकेला निवासी संचु कुमार गुप्ता ने कांसाबेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) में एक महिला कर्मचारी के साथ लेनदेन कर रहे थे, तभी सुबह करीब 11 बजे दो व्यक्ति कियोस्क बैंक में घुस आए। उन्होंने कट्टा दिखाकर रुपयों से भरा थैला मांगा। जब संचु गुप्ता ने बात करने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने उनके सिर पर देसी कट्टे की नोक से वार कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।
संतु की दादी, मृतक उर्मिला बाई, जो कियोस्क बैंक से सटी एक दुकान में थीं, पोते की चीख-पुकार सुनकर बाहर आईं और आरोपियों से पूछा कि वे उनके पोते पर हमला क्यों कर रहे हैं। इस पर कट्टा पकड़े आरोपी ने उर्मिला बाई पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस की कार्रवाई और पूर्व में हुई गिरफ्तारियां
इस गंभीर मामले में कांसाबेल थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(5), 332(ख), 109, 103(1), 61(2), 111, 311, 312 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित कीं और मुखबिर तंत्र के साथ-साथ तकनीकी टीम की भी मदद ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बटईकेला का ही एक आरोपी रातु राम (उम्र 29 वर्ष, निवासी बटईकेला लालगौड़ा) इस लूट की घटना में शामिल था। रातु राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि जेल में उसकी मुलाकात मास्टरमाइंड रवि उरांव से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद रवि उरांव ने उससे संपर्क कर लूट की योजना बनाई थी।
रातु राम ने ग्राम बटईकेला में ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) की रेकी की और उसकी जानकारी रवि उरांव को दी। इसके बाद रवि उरांव ने लूट को अंजाम देने के लिए अपने एक अन्य साथी पितुल राम (निवासी ग्राम सीरिमकेला, थाना दुलदुला) से संपर्क किया। पितुल राम ने अपने भाई सीतुल राम को कहकर अपनी मोटरसाइकिल रुपयों के लालच में रवि उरांव को दे दी थी, जिसका इस्तेमाल लूट में किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से गोली का कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर, लूट और हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रातु राम सहित पितुल राम और सीतुल राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।


मास्टरमाइंड रवि उरांव की गिरफ्तारी
घटना का मास्टरमाइंड रवि उरांव तभी से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी रवि उरांव रांची (झारखंड) में है।
जशपुर पुलिस की टीम को तुरंत झारखंड रवाना किया गया, जिसने रांची के पुंदाग चौकी और डोरंडा थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से फरार मास्टरमाइंड रवि उरांव को रांची से हिरासत में ले लिया और उसे जशपुर वापस लाया गया।


रवि उरांव का आपराधिक इतिहास
जशपुर पुलिस ने रवि उरांव को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। एक बार वह पहले के किसी मामले में पेशी के लिए जशपुर जिला न्यायालय में भेस बदलकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया। हालांकि, वह इतना शातिर था कि पुलिस की भनक लगते ही अपनी स्कूटी छोड़कर, अपने कपड़े उतारकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरी बार जशपुर पुलिस ने उसके गृह ग्राम में उसे पकड़ने के लिए उसके घर की घेराबंदी की, लेकिन वह फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आखिरकार, जशपुर पुलिस ने अपने तीसरे प्रयास में रांची में अत्यंत ही पेशेवर तरीके से घेराबंदी की, जिससे रवि उरांव को भागने का मौका नहीं मिला और उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि उरांव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। वह एक आदतन अपराधी है। उसने चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक बैंक में भी लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा, गुमला थाने में भी रवि उरांव के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह पहले जेल भी जा चुका है। पर्याप्त आपराधिक सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय भूमिका और पुरस्कार


इस पूरे मामले की कार्रवाई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल जशपुर से निरीक्षक श्री मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक श्री नसीरुद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक श्री नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, आरक्षक अनील सिंह और थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह व इग्नेसियस केरकेट्टा, आरक्षक शिवचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने बहुत ही पेशेवर तरीके से थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बटईकेला में हुए लूट व हत्या के मामले में फरार आरोपी रवि उरांव को रांची, झारखंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आरोपी को पकड़ने में शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular