HomeUncategorizedजशपुर के आरा ग्राम पंचायत में "एक पेड़ माँ के नाम"...

जशपुर के आरा ग्राम पंचायत में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने जगाई हरियाली की अलख…..



जशपुर नगर, 22 जुलाई 2025: “मेरा युवा भारत” (माय भारत) जशपुर के स्वयंसेवकों ने जिला युवा अधिकारी सुश्री सुविधा पवार के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।


विभिन्न गतिविधियों से युवाओं को जोड़ा जा रहा है
20 जुलाई 2025 को शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। माय भारत के स्वयंसेवक और नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि अभियान की शुरुआत बालक छात्रावास महाराज चौक में चित्रकला प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद, रणजीता स्टेडियम में पौधारोपण किया गया। शहर के प्रतिष्ठित चंपा देवी महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।


आरा ग्राम पंचायत में विशेष आयोजन
इसी कड़ी में, 22 जुलाई को आरा ग्राम पंचायत में युवा सरपंच श्री मनोज कुमार भगत के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्रामीणों, आरा स्कूल के शिक्षकों और युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गोष्ठी के माध्यम से सभी को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं ने रंगोली बनाकर “एक पेड़ माँ के नाम” का संदेश दिया और पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर फलदार वृक्ष लगाए, जिनमें डहू, जामुन, काजू और अमरूद मुख्य रूप से शामिल थे।


युवाओं को जोड़ने और प्रेरित करने का प्रयास
“मेरा युवा भारत” जशपुर के माध्यम से जिले के 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवाओं को इस सामाजिक कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। ये युवा साथी जगह-जगह पौधारोोपण कर रहे हैं। सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” योजना सिर्फ पौधारोपण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला दिखाने का अवसर भी दे रही है, साथ ही उन्हें वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी कर रही है। यह अभियान जशपुर में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular