HomeUncategorizedजशपुर: जिले के एकमात्र टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप,देर रात...

जशपुर: जिले के एकमात्र टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप,देर रात ड्राइवर संघ धरने पर बैठे लगाए कई गंभीर आरोप,NHAI सो रहा गहरी नींद में,पूर्व में भी लग चुके है टोल कर्मियों पर वसूली के आरोप…

*जशपुर: जिले के एकमात्र टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप,ड्राइवर संघ धरने पर बैठे लगाए कई गंभीर आरोप,NHAI सो रहा गहरी नींद में…* जशपुर: कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर स्थित जशपुर जिले के एकमात्र लोदाम टोल प्लाजा पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। ड्राइवर संघ ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर निर्धारित टोल टैक्स से अधिक वसूली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

ड्राइवरों और टोल कर्मचारियों के बीच घंटों तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद ड्राइवर संघ टोल प्लाजा के सामने धरने पर बैठ गया, जिससे घंटों तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को लोदाम थाने पहुंचाया।

अवैध वसूली का आरोप

दरअसल, कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर बने लोदाम टोल प्लाजा पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब जशपुर जिले के सन्ना मनोरा क्षेत्र से निकलने वाली सब्जियों को पड़ोसी राज्यों झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में ले जाने वाले ड्राइवरों ने देर रात टोल प्लाजा कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे 43 जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सब्जी व्यापारियों ने ड्राइवरों के साथ मिलकर यह विरोध प्रदर्शन किया।

ड्राइवर संघ का आरोप है कि टोल प्लाजा पर खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है। उनके अनुसार, शासन द्वारा निर्धारित टोल टैक्स के अलावा, लोदाम टोल प्लाजा में छोटी मालवाहक गाड़ियों से 100 रुपये और ट्रकों से 500 रुपये का अतिरिक्त चार्ज प्रति गाड़ी लिया जा रहा है।हाईवे पर लंबा जाम और पुलिस की कार्रवाईइस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारियों और ड्राइवर संघ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। धीरे-धीरे ड्राइवरों की संख्या बढ़ती गई और पूरा नेशनल हाईवे जाम हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई।

घंटों तक चले विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।जब इस मामले की सूचना लोदाम पुलिस को मिली, तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को लोदाम थाना ले आए। फिलहाल, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर व्याप्त रोष एक बार फिर सामने आया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular