HomeUncategorizedपुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की...

पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की चार मोटर साइकल को किया बरामद, मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत का…..


जशपुर, 28 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की गई 4 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई पंडरापाठ पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई।


कैसे हुई गिरफ्तारी?
मामले का खुलासा तब हुआ जब राकेश कविराज नामक व्यक्ति ने पंडरापाठ पुलिस चौकी में अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG-15DN-8405) की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह 1 अगस्त 2025 को कांवड़ यात्रा के लिए गायबुड़ा गांव आए थे और 2 अगस्त 2025 को जब वह लौटे तो उनकी बाइक गायब थी।
पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर केरापाठ गांव के दो संदिग्धों, हीरालाल रवि (21) और एक 17 वर्षीय नाबालिग, को हिरासत में लिया। दोनों पर हाल ही में ज्यादा पैसे खर्च करने का शक था। पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


गिरोह का खुलासा
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ गायबुड़ा से बल्कि बलरामपुर जिले के उमको, गिरजापुर और थाना सन्ना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार से भी मोटरसाइकिलें चुराई थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन सभी चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग लोगों को बेच दिया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई चारों मोटरसाइकिलें उनके खरीदारों से बरामद कर लीं। इन खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए खरीदारों में विजय रवि (39), धन साय रवि (45), मनोज कुमार रवि (20) और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं।


पुलिस की कार्रवाई
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो चोरों और चार खरीदारों को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, जबकि चार वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस चोरी की गई मोटरसाइकिलों के असली मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस कार्रवाई में पंडरापाठ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर, आरक्षक राजेश्वर भगत, रमेश गृही और साइबर सेल जशपुर की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular