HomeUncategorizedसिंगीबहार में विद्युत सब-स्टेशन निर्माण में बाधा डालने वालों पर हुई कार्रवाई....

सिंगीबहार में विद्युत सब-स्टेशन निर्माण में बाधा डालने वालों पर हुई कार्रवाई….

जशपुरनगर, 31 जुलाई 2025: जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम सिंगीबहार में निर्माणाधीन विद्युत सब-स्टेशन के कार्य में लगातार बाधा डाल रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ राजस्व और पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

फरसाबहार एसडीएम से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगीबहार में पिछले दो सालों से सरकारी जमीन पर विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सब-स्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति मिल पाएगी। हालांकि, ग्राम सिंगीबहार के कुछ असामाजिक तत्व लगातार इस कार्य में रुकावट पैदा कर रहे थे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

इससे पहले 14 जुलाई 2025 को भी इन ग्रामीणों ने सब-स्टेशन के भवन निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की थी और मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के बाद विद्युत विभाग ने थाना तपकरा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 296, 351 (2), 221, 190, 191 (2) के तहत शांति भंग करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था।आज, जब जिला प्रशासन पुलिस बल की उपस्थिति में भवन की छत ढलाई का कार्य करवा रहा था, तब रंजीता लकड़ा, प्रतिमा लकड़ा, निर्मला लकड़ा, दोरोथिया किस्पोट्टा, फुलजेंसिया कुजूर, फगुदादा लकड़ा, सुशील तिर्की, दीपक लकड़ा और एडवर्ड मिंज नामक व्यक्तियों ने महिलाओं को आगे कर फिर से कार्य में बाधा उत्पन्न की।

मौके पर मौजूद एसडीएम फरसाबहार और एसडीओपी कुनकुरी ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वाद-विवाद की स्थिति पैदा कर दी। इसके बाद पुलिस ने उपरोक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई।

यह बताया गया है कि विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण सरकारी भूमि पर किया जा रहा है, लेकिन इन ग्रामीणों द्वारा खेल के मैदान के नाम पर जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही थी। प्रशासन और जन सहयोग से यह विद्युत सब-स्टेशन का कार्य जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत और ग्राम सिंगीबहार के अन्य सभी ग्रामीण सहित आसपास के समस्त ग्रामीण इस विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण से संतुष्ट हैं और उन्होंने प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
24 ° C
24 °
24 °
21 %
3.8kmh
52 %
Sat
22 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular