HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश' के तहत दिल्ली से गिरप्तार हुआ सा ईबर अपराधी ,...

ऑपरेशन अंकुश’ के तहत दिल्ली से गिरप्तार हुआ सा ईबर अपराधी , युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने था आरोपी….


जशपुर: जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर एक युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह, 25 वर्ष, निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली, को पुलिस ने दिल्ली में उसके ठिकाने से धर दबोचा।


क्या है पूरा मामला?
यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवती ने 18 जुलाई 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती आरोपी कंवलजीत सिंह से हुई थी। दोनों एक महीने से एक-दूसरे से बात कर रहे थे और वीडियो कॉल के जरिए भी संपर्क में थे। इसी दौरान, आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया।
18 जुलाई को आरोपी ने वॉट्सऐप पर युवती को वही वीडियो भेजा और उसे वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग करने लगा। जब युवती ने पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया और उसे बदनाम करने के इरादे से वह अश्लील वीडियो फेसबुक स्टोरी पर वायरल कर दिया।


पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी को?
युवती की शिकायत के आधार पर, कुनकुरी थाने में आरोपी कंवलजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506, 384 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 67, 67(ए)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान, पुलिस की टेक्निकल टीम ने आरोपी की फेसबुक/इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि आरोपी दिल्ली में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तुरंत एक टीम बनाकर दिल्ली भेजी। आरोपी बहुत शातिर था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसे ट्रेस करने में काफी परेशानी हुई। आखिरकार, टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने उसे दिल्ली के गुरुनानक नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।


एसपी ने क्या कहा?
पूछताछ में, आरोपी कंवलजीत सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामले की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी में कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव, उपेंद्र यादव और साइबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति बहुत संवेदनशील है। उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन अंकुश” जारी रहेगा, जिसका मकसद ऐसे अपराधों पर लगाम लगाना है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular