HomeUncategorizedजशपुर में भरतनाट्यम कार्यशाला का सफल समापन

जशपुर में भरतनाट्यम कार्यशाला का सफल समापन

जशपुर: छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोशियो कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित 20 दिवसीय भरतनाट्यम नृत्य कार्यशाला का जशपुर में सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस कार्यशाला में अंशु गुप्ता, दीक्षा मिंज और शाम्भवी बाजपेई जैसे प्रतिभागियों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों से अवगत कराना था। प्रशिक्षक मनीषा भगत, जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से बी.ए. और एम.ए. में प्रशिक्षित हैं, ने प्रतिभागियों को नृत्य की सही गतियों, भाव, आसन और मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया।समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षक दोनों ने मिलकर एक मनमोहक प्रस्तुति दी। आमतौर पर भरतनाट्यम में दक्षिण भारतीय पदों का गायन होता है, लेकिन शुरुआती दिक्कतों को देखते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध भजन ‘श्री रामचंद्र कृपालु भज मन’ पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।

यह प्रस्तुति दर्शकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी खूब पसंद आई।संस्था का मानना है कि केवल प्रशिक्षण ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से सीखी हुई कला को प्रस्तुत करने का अवसर भी मिलना चाहिए। इस कार्यशाला ने प्रतिभागियों को न केवल नृत्य कौशल सिखाया, बल्कि उन्हें मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका भी दिया।कार्यशाला के सफल समापन के बाद, छात्रों और अभिभावकों ने नियमित नृत्य कक्षाएं शुरू करने का अनुरोध किया।

छत्तीसगढ़िया क्लाउड ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी सुविधाओं से युक्त अभ्यास स्थल पर नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। संस्था का मानना है कि कला के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 20 दिवसीय कार्यशाला छात्रों के लिए एक कारगर अनुभव साबित होगी, जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular