HomeUncategorizedगौ तस्करी का कुख्यात फरार आरोपी मोजाहिद खान आया पुलिस की गिरफ्त...

गौ तस्करी का कुख्यात फरार आरोपी मोजाहिद खान आया पुलिस की गिरफ्त में, भेजा गया जेल, मामला थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईं टांगर टोली का….

जशपुर, 2 अगस्त 2025: जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी मोजाहिद खान उर्फ शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत हुई है, जिसका उद्देश्य गौ तस्करी पर नकेल कसना है।


यह मामला वर्ष 2024 का है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना लोदाम के साईं टांगर टोली गांव में बड़े पैमाने पर गौवंशों को इकट्ठा किया गया है। इसके बाद जशपुर पुलिस ने छापेमारी कर 32 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था। मौके से पांच पिकअप वाहन और एक ऑल्टो कार भी जब्त की गई थी। इस मामले में एक आरोपी जुनैद आलम को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि मोजाहिद खान फरार चल रहा था।


पुलिस ने मोजाहिद खान की तलाश के लिए एक टीम गठित की थी। तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने लगातार उसकी तलाश जारी रखी। 1 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मोजाहिद खान साईं टांगर टोली में अपने घर पर देखा गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में मोजाहिद खान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


वाहनों की जब्ती और राजसात की प्रक्रिया
जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में अब तक कुल 52 वाहन जब्त किए हैं। इन जब्त किए गए वाहनों में से 24 को राजसात किया जा चुका है, जबकि 28 अन्य वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार, वाहनों के राजसात होने से तस्करों में भय का माहौल है और उन्होंने तस्करी के पैटर्न को बदल दिया है। अब वे पैदल जंगल के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पुलिस का मुखबिर तंत्र भी सक्रिय है और लगातार कार्रवाई जारी है


‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत अब तक 1200 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया गया है और 130 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular