HomeUncategorizedसाइबर क्राइम से कैसे बचें? होली क्रॉस विद्यालय में छात्रों को मिली...

साइबर क्राइम से कैसे बचें? होली क्रॉस विद्यालय में छात्रों को मिली अहम जानकारी



जशपुर नगर: होली क्रॉस उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोलेंगे में हाल ही में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन होने वाले धोखाधड़ी और अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना था।


इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नोडल अधिकारी, साइबर सेल श्री भावेश सम्राट उपस्थित थे। उनके साथ जिला समन्वयक श्री तेजराम सारथी और ब्लॉक समन्वयक श्री गुरुदेव प्रसाद भी मंच पर मौजूद रहे।


सायबर अपराधों के कारणों और निवारण पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान श्री भावेश सम्राट ने साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों, जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, डेटा चोरी और सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे अपराधी नई-नई तकनीकों का उपयोग करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। श्री सम्राट ने इन अपराधों से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिसमें मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, अनजान लिंक पर क्लिक न करना और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करना शामिल है।


प्राचार्य ने साझा किया अपना अनुभव
विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर अजीत मिंज ने भी अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड कॉल का एक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और उनकी गोपनीय जानकारी निकालने की कोशिश की। उन्होंने छात्रों को ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने और किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी।


NSS की छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण एनएसएस (NSS) की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एक सशक्त नुक्कड़ नाटक था। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने बहुत ही प्रभावी ढंग से साइबर धोखाधड़ी के जोखिमों और उसके परिणामों को दर्शाया। नाटक ने दर्शकों को यह समझने में मदद की कि कैसे एक छोटी सी गलती उन्हें बड़े वित्तीय नुकसान और परेशानियों में डाल सकती है।


इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस की प्रभारी शिक्षक श्रीमती मैक्सिमिलिया खलखो और सहयोगी शिक्षक श्री प्रशांत मिंज, श्रीमती इरमा धांसन और सुश्री अंकिता तिर्की का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री फलेंद्र चौहान ने बखूबी किया। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular