HomeUncategorizedप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर कार्यशाला: युवाओं में दिखी भारी जिज्ञासा.....

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर कार्यशाला: युवाओं में दिखी भारी जिज्ञासा…..


जशपुर, 6 अगस्त 2025 – मेरा युवा भारत संस्था द्वारा आज जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) से परिचित कराना था। इस कार्यशाला में लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया।


जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा, संजीव कुमार भगत, और सौरभ भगत ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। मुख्य वक्ता (रिसोर्स पर्सन) के रूप में श्री विक्रम गुप्ता सर उपस्थित थे, जिन्होंने PMKVY के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने योजना के लाभ, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में युवाओं के सभी सवालों के जवाब भी दिए।


कार्यशाला का सबसे आकर्षक पहलू युवाओं की सक्रिय भागीदारी थी। उन्होंने योजना से संबंधित कई उत्सुकता भरे सवाल पूछे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने भविष्य को लेकर गंभीर हैं। नव गुरुकुल के शिक्षक श्री संतोष सर और एस.आई.एस. कमांडेंट श्री कुमार शिवेंद्र सर ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


कार्यक्रम का समापन एक विशेष पहल के साथ हुआ, जहाँ “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत पौधारोपण किया गया। सभी युवाओं से एक-एक पौधा लगाने और प्रकृति से जुड़ने की अपील की गई।


अंत में, जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया और सभी युवाओं से मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म से जुड़ने की अपील की, ताकि वे ऐसे और भी अवसरों का लाभ उठा सकें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular