HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने  फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के...

जशपुर पुलिस ने  फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से एक तस्कर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार कर भेजा जेल मामला चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरकेला का….


जशपुर: जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के ग्राम ओरकेला से 35 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर 30-35 गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए पैदल जंगल के रास्ते झारखंड ले जा रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सोनक्यारी पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही तस्कर जंगल का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर, जेरोम एक्का (58 वर्ष), को पकड़ लिया।


पूछताछ में आरोपी जेरोम एक्का ने बताया कि इस तस्करी में उसके साथ 6 अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने गौवंशों को आसपास के गांवों से खरीदा था और उसे ओरकेला तक ले जाने के लिए जेरोम को पैसे दिए थे। ओरकेला से कोई और व्यक्ति इन गौवंशों को झारखंड ले जाने वाला था।


पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य 6 तस्करों की भी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी जेरोम एक्का को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत अब तक जशपुर पुलिस 1200 से अधिक गौवंशों को मुक्त करा चुकी है और 131 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि तस्करी में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular