HomeUncategorizedअपर मुख्य सचिव ने किया सिटी कोतवाली का निरीक्षण, डिजिटल कार्यप्रणाली की...

अपर मुख्य सचिव ने किया सिटी कोतवाली का निरीक्षण, डिजिटल कार्यप्रणाली की सराहना

जशपुर: आज, 10 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं जेल) श्री मनोज पिंगुआ ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान सिटी कोतवाली थाने का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में हो रहे डिजिटल कार्यों और नए कानूनों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान, श्री मनोज पिंगुआ ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) पोर्टल पर दर्ज एफ.आई.आर. और अन्य डाटा एंट्री की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने ई-साक्ष्य में एंट्री और ई-समन की तामिली की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नागरिकों के लिए बनाए गए समाधान, कर्मयोगी और I

Got जैसे ऐप्स की उपयोगिता और उनके इंस्टॉलेशन की स्थिति की भी समीक्षा की।श्री पिंगुआ ने इन ऐप्स की महत्ता पर जोर देते हुए इनके व्यापक प्रचार-प्रसार और नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इन्हें इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ये ऐप्स नागरिकों को घर बैठे ही एफ.आई.आर. की प्रगति रिपोर्ट, गुमशुदा लोगों और अज्ञात शवों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करते हैं। साथ ही, इन ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना और किरायेदारों का सत्यापन भी संभव है।

निरीक्षण के बाद, अपर मुख्य सचिव ने सिटी कोतवाली जशपुर की कार्यप्रणाली को संतोषजनक और बेहतर पाया। उन्होंने थाने में उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग और रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव की सराहना की। इस दौरान, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, डिप्टी कलेक्टर श्री ओम द्विवेदी, एसडीएम श्री ओंकार यादव, जेल अधीक्षक श्री एस.एल. ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular