HomeUncategorizedदिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर "संस्कृति गौरव महासम्मेलन" का आयोजन

दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर “संस्कृति गौरव महासम्मेलन” का आयोजन

धरमजयगढ़, रायगढ़ — घर वापसी अभियान के प्रणेता और पूज्य धर्मरक्षक स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर दशहरा मैदान, धरमजयगढ़ में एक भव्य “संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर, कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी, रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, और राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने दिया धर्मांतरण विरोधी कानून का आश्वासनकार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि कुमार दिलीप सिंह जूदेव को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब मुख्यमंत्री एक सशक्त धर्मांतरण विरोधी कानून लेकर आएँगे।इसके जवाब में, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने राजनीतिक गुरु दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सरकार धर्मांतरण को रोकने के लिए जल्द ही एक मजबूत धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कुमार दिलीप सिंह जूदेव के ’88 के खरसिया उपचुनाव के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें एक विरले राजनेता बताया।जनसमूह ने लिया संकल्पइस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए पूज्य संत, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। सभी ने एक साथ स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।आयोजन की सफलता के लिए, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी अतिथियों, संतों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य राकेश और कपिल शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular