HomeUncategorizedएन ई एस महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया...

एन ई एस महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया – शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभयराम बैरागी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों से राष्ट्रहित में समर्पण, सेवा और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र, शहीद उपनिरीक्षक बेलसाजर तिर्की और शहीद कंपनी कमांडर लव कुमार भगत के अदम्य साहस और अमर बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शहीद कंपनी कमांडर लव कुमार भगत, ग्राम गिरला, थाना लोदाम, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़ एसटीएफ दुर्ग में पदस्थ रहते हुए 27 अगस्त 2013 को जगदलपुर के मारडूम क्षेत्र, हर्राकोडैर के अंतर्गत भीषण नक्सली मुठभेड़ में निर्भीक नेतृत्व और अतुलनीय वीरता का परिचय देते हुए मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर अमर हो गए। शहीद उपनिरीक्षक बेलसाजर तिर्की, ग्राम मडियाझारिया, पोस्ट चेतबा, जिला जशपुर, बलरामपुर में पदस्थ रहते हुए 8 जनवरी 2005 को इंदरपुर खोरी, थाना रामचंद्रपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में डटकर लड़े और राष्ट्र रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इन दोनों वीरों का बलिदान आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का दीपक है, जो हमें साहस, निष्ठा और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करता है।एनसीसी कैडेट सौरभ सिंह ने दोनों शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा एनसीसी कैडेट ललिता यादव ने देशभक्ति गीतों से वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया।

समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक जे. आर. भगत, डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ. के. के. प्रसाद, विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र प्रो. डी. आर. राठिया, विभागाध्यक्ष जंतुविज्ञान प्रो. ज्योति तिर्की, प्रो. सरिता निकुंज, विभागाध्यक्ष हिंदी सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र आइलिन एक्का, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी कुजूर, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर एप्लीकेशन अंजिता कुजूर, लाइजन मिंज, डॉ. हरिकेश कुमार, वरुण श्रीवास, रजिस्ट्रार बी. आर. भारद्वाज, स्पोर्ट्स ऑफिसर मनोरंजन कुमार, महाविद्यालयीन कर्मचारी सुनील चौहान, एस. एन. सिंह, आर. के. सिंह, श्रीमती सालेन खलखो, श्रीमती जे. टीडू, महेश राम सहित छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।।

पांच रासेयो स्वयंसेवक हुए सम्मानितजिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महाविद्यालय के पांच रासेयो स्वयंसेवकों — कु. प्रिज्मा भगत, बी.ए. तृतीय वर्ष, कु. नेहा यादव, बी.एससी. तृतीय वर्ष, कु. नम्रता तिग्गा, बी.कॉम. तृतीय वर्ष, सुरेश राम, एम.एससी. गणित एवं कर्मा सन्यासी, बी.कॉम. तृतीय वर्ष को त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में सहयोग, साइबर सुरक्षा जागरूकता, राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं एड्स जागरूकता, रक्तदान एवं रक्तदान शिविर, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, तथा युवाओं में नेतृत्व विकास कार्यक्रम में अनुकरणीय योगदान हेतु मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित स्वयंसेवक सुरेश राम, एम.एससी. गणित ने कहा कि “ऐसे सम्मान प्राप्त कर समाजसेवा का जज़्बा और मजबूत हुआ है। यह प्रेरणा देता है कि हम निरंतर समाज के हित में कार्य करते रहें और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि “इन स्वयंसेवकों ने समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कार्य किया है। इस सम्मान से अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रेरित होकर सेवा कार्य में आगे आएंगे। महाविद्यालय परिवार को इन पर गर्व है।” महाविद्यालय परिवार ने सम्मानित स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
13.4 ° C
13.4 °
13.4 °
44 %
2kmh
61 %
Sat
14 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular