HomeUncategorizedजशपुर की शालिनी गुप्ता को मिला 'नेशनल यूथ एक्सीलेंट अवार्ड 2025'

जशपुर की शालिनी गुप्ता को मिला ‘नेशनल यूथ एक्सीलेंट अवार्ड 2025’

जशपुर /प्रखर संवाद न्यूज़; छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड की सुश्री शालिनी गुप्ता को नेशनल यूथ एक्सीलेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया,यह आवर्ड जम्मू यूनीवर्सिटी में पूरे हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता को उनके सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्यों को लेकर दिया गया, यह अवार्ड जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद एवं लिव फॉर अदर हेल्पफुल फाउंडेशन के सीईओ डायरेक्टर विवेक परिहार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से समाजसेवा, सिनेमा, चिकित्सा, शोध एवं अनुसंधान आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दिया गया।
इस अवार्ड समारोह में शालिनी की मां श्रीमती संतोषी गुप्ता ने जम्मू जाने से लेकर वापस आने तक अपनी बेटी के आत्मविश्वास के रूप में उनके साथ रहकर बेटी हम सभी का अभिमान है इसका साक्षात उदाहरण प्रस्तुत कि है,

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा नगर पंचायत कि शालिनी गुप्ता को उनके सामाजिक कार्यों के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया, शालिनी को समाज सेवा में रुचि होने के कारण 2022 में एमएसडब्ल्यू की शिक्षा पूरी की और भविष्य में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया है, और 8-9 सालों से निरंतर निस्वार्थ भाव से सामाजिक गतिविधियों को लेकर के कार्य कर रही है सुश्री शालिनी गुप्ता छत्तीसगढ़ राज्य में समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना चेहरा है। संस्था “रानी दुर्गावती फाउंडेशन” की संस्थापक है। इस संस्था को यूनिसेफ द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जा चुका है। स्पष्ट है कि शालिनी अत्यंत ऊर्जावान, सक्रिय और संवेदनशील व्यक्तित्व है, जिसने कम उम्र में ही समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर लिया है।
उसने अपने परिवार,रौनियार दर्पण परिवार,रामकृष्ण आश्रम बगीचा,नेहरू युवा केंद्र संगठन, यूनिसेफ से प्रोत्साहन पाकर स्वच्छ भारत अभियान सहित आजादी के अमृत महोत्सव में भरपूर योगदान दिया है,शालिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद प्रोग्राम 2019 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया तथा दिल्ली में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। राष्ट्रीय प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा स्थापित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय यूथ अवार्ड 2022, यंगिस्तान फाउंडेशन मुंबई द्वारा नेशनल प्राईड आफ यंग हिंदूस्तान अवार्ड 2023, कन्यादान फाउंडेशन दिल्ली द्वारा नेशनल यूथ ब्रिलियंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।शालिनी कोविड वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना पीड़ित नागरिकों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परामर्श देने हेतु “नमस्ते डॉक्टर” कार्यक्रम चलाया। इसी दौरान “हेलो सर” कार्यक्रम के माध्यम से उसने neet एवं jee के छात्रों को शैक्षणिक परामर्श देने में उल्लेखनीय सहभागिता निभाई।


छत्तीसगढ़ की समाज सेवी संस्था “रौनियार दर्पण” ने ग्रामीण नारी प्रतिभा को सशक्त बनाने के लिए “स्वतंत्र नारी”, बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए “सजग नारी” एवं पारिवारिक समरसता बनाए रखने के लिए “स्नेहिल नारी” जैसे छोटे किन्तु उपयोगी कार्यक्रम चलाए, जिसने सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया है,शालिनी गुप्ता जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी कर चुकी है।
वर्तमान में शालिनी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता कार्य करने हेतु पीएचडी की पढ़ाई के साथ-साथ सर्वहितम( यूनिसेफ) संस्था के साथ जुड़कर कार्य कर रही है।
यह सम्मान मिलने पर उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने पूरे परिवार अपने फाउंडेशन अपने शिक्षकों वं मार्गदर्शकों को बताया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular