HomeUncategorizedप्रभारी प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी को भावभीनी विदाई, सेवाएँ सदैव रहेंगी...

प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी को भावभीनी विदाई, सेवाएँ सदैव रहेंगी स्मरणीय……

जशपुर/प्रखर संवाद न्यूज,..स्थानीय शासकीय रा.भ.रा. एन.ई.एस. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी के सम्मान में आज महाविद्यालय में एक भव्य एवं गरिमामय सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस भावुक अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।डॉ. बैरागी का शिक्षा सेवा में दशकों का सफर अत्यंत ही प्रेरणादायी रहा।

उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और छात्रहितैषी व्यवहार से महाविद्यालय में एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके कार्यकाल में कॉलेज ने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी नई ऊँचाइयाँ हासिल कीं। उन्होंने कॉलेज को एक ऐसा केंद्र बनाया जहाँ शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया गया।समारोह के दौरान, वक्ताओं ने डॉ. बैरागी के सरल, सहज और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि डॉ. बैरागी ने हमेशा एक मार्गदर्शक और संरक्षक की भूमिका निभाई और उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी सेवाएँ हमेशा कॉलेज परिवार के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए कई प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, कविताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। उन्होंने अपने प्रिय प्राचार्य के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में, सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार से मिला स्नेह और सहयोग उनके जीवन की सबसे अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहेंगे और उन्हें मिले इस प्रेम को कभी नहीं भूलेंगे। इस समारोह ने एक सफल अध्याय का समापन किया और डॉ. बैरागी के जीवन के एक नए पड़ाव की शुरुआत की।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular