HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश, म्यूल अकाउंट केस...

जशपुर पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश, म्यूल अकाउंट केस में फरार आरोपी फिरोज खान गिरफ्तार……

जशपुर/ प्रखर संवाद न्यूज:2 सितंबर 2025 – जशपुर पुलिस ने अपने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट (किराए पर दिए गए बैंक खाते) का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी फिरोज खान को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने एक महिला व्यवसायी को झांसा देकर उसके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल सिम को अपने कब्जे में ले लिया था। महिला के खाते में हुए 40 लाख रुपये के लेन-देन की जांच के बाद इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

क्या था मामला?

पुलिस के मुताबिक, पत्थलगांव में आईडीएफसी बैंक की एक शाखा में एक संदिग्ध म्यूल अकाउंट का पता चला, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी की गई लाखों रुपये की राशि का लेन-देन हुआ था। जशपुर पुलिस की साइबर सेल ने इस खाते को चिन्हित किया और जांच पत्थलगांव पुलिस को सौंपी। जांच में यह खाता कापू, रायगढ़ की रहने वाली एक व्यवसायी महिला यशोदा कुर्रे का निकला, जो ‘कुर्रे कंप्यूटर्स’ के नाम से एक दुकान चलाती हैं।

महिला से पूछताछ में पता चला कि दिसंबर 2024 में रामपुर, कोरबा का रहने वाला फिरोज खान नाम का एक व्यक्ति, जो खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताता था, उसके संपर्क में आया। एक दिन उसने बहाना बनाया कि उसका बैंक खाता अत्यधिक लेन-देन के कारण ‘होल्ड’ हो गया है और उसे पैसे मंगवाने के लिए एक खाते की जरूरत है। इसी बहाने उसने यशोदा कुर्रे से उसका बैंक खाता नंबर और उससे लिंक मोबाइल सिम ले लिया।

जब यशोदा ने अपना सिम वापस मांगा, तो आरोपी ने उसके गुम हो जाने की बात कही। बाद में जब यशोदा ने एक नया सिम लेकर अपने खाते की जांच कराई, तो पता चला कि उसके खाते से 2 लाख 91 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी फिरोज ने इसी खाते से कुल 40 लाख रुपये का अवैध लेन-देन किया था।

रायपुर में दबोचा गया आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी फिरोज खान फरार था। पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी रायपुर में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक टीम तुरंत रायपुर रवाना हुई और आरोपी फिरोज को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ और नामों का भी खुलासा हुआ है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी पत्थलगांव, निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा और तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular