HomeUncategorizedगणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: भीड़ में घुसी बेकाबू बोलेरो, 3...

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: भीड़ में घुसी बेकाबू बोलेरो, 3 की मौत; पुलिस ने चालक को पकड़ा, साथ घटना करीत बलेरो को किया जप्त……

जशपुर /प्रखर संवाद न्यूज:जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के जुलूस में एक भीषण हादसा हो गया। ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक CG 15 CR 1429 घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों में केशव यादव के अनुसार बोलेरो रायकेरा की ओर से आ रही थी और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में घुस गई। हादसे के वक्त करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे जो विसर्जन के लिए नाचते गाते गणपति के साथ तालाब की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग हवा में उछलकर यहां वहां गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए। गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वाहन सामने की ओर से आई जो भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ी।

राहत व बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जनप्रतिनिधि शंकर गुप्ता, बगीचा एसडीओपी दिलीप कोसले, एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार महेश्वर उईके सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया।कुछ घायलों को गणपति विसर्जन वाले वाहन में लाया गया वहीं स्थानीय ग्रामीण भी अपने वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे।जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रिफर किया।

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि मेडिकल ऑफिसर समेत 2 नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है जो घायलों का इलाज पुरी गंभीरता से करा रहे हैं।सीएमएचओ डॉ. जीएस जात्रा ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट किया तथा बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा अपनी टीम के साथ सतत घायलों के उपचार में लगे रहे।

मृतक और घायल

हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टाविपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायणखिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादवघायलों में फकीर यादव,नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव,नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 22 से अधिक लोग शामिल हैं

जशपुर विधायक रायमुनि भगत भी देर रात बगीचा अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। जहां एक ओर गणेश विसर्जन का उल्लास होना था वहीं यह हादसा पूरे इलाके में गम और मातम का माहौल छोड़ गया।पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular