HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की समस्त गणेश विसर्जन समितियों से अपील – सूर्यास्त के...

जशपुर पुलिस की समस्त गणेश विसर्जन समितियों से अपील – सूर्यास्त के पूर्व ही करें प्रतिमा विसर्जन,

कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।*

जशपुरनगर/ प्रखर संवाद न्यूज ,:दिनांक 05 सितम्बर 2025 गणेशोत्सव का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आगामी दिनों में विभिन्न गणेश पंडालों से प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर जशपुर पुलिस जिले के समस्त गणेश विसर्जन समितियों एवं श्रद्धालुओं से विशेष अपील करती है कि वे विधि-व्यवस्था एवं परंपरा के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कार्य संपन्न कराएँ।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने विशेष रूप से कहा है कि – गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सूर्यास्त से पूर्व ही किया जाए। सूर्यास्त के बाद विसर्जन करने से कई बार भीड़, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं, जिनसे बचना आवश्यक है।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग केवल निर्धारित डेसीबल सीमा में ही किया जाए। तेज ध्वनि से आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को असुविधा होती है। माननीय उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जावे!

डीजे संचालकों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के अश्लील, आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ गीत न बजाएँ। केवल धार्मिक और मर्यादित गीतों का ही प्रयोग करें, जिससे समाज में सौहार्द का वातावरण बना रहे।🔹 विसर्जन यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार से मुख्य मार्ग अवरुद्ध न हों, ताकि आम नागरिकों एवं आपातकालीन सेवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समितियाँ पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक (वालंटियर) नियुक्त करें, जो भीड़-प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग करेंगे!

विसर्जन जुलुश के दौरान आमजन की सुविधा, विशेषकर रास्ते से गुजरने वाले लोगों के आवागमन में बाधा न हो, इस बात का समितियों को विशेष ध्यान रखना होगा।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी श्रद्धालुओं एवं समितियों से पुनः अपील किया है कि वे परंपरा और आस्था के इस महापर्व को शांति, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ मनाएँ, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरा-पूरा सहयोग करें, और पूर्व की तरह सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें। साथ ही प्रशासन के साथ सहयोग कर सूर्यास्त से पूर्व गणेश प्रतिमा विसर्जन कर एक आदर्श प्रस्तुत करें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular