HomeUncategorizedशासकीय राम भजन राय कॉलेज में पूर्व छात्रों का भव्य सम्मेलन, कॉलेज...

शासकीय राम भजन राय कॉलेज में पूर्व छात्रों का भव्य सम्मेलन, कॉलेज के विकास में सहयोग का संकल्प


जशपुर नगर/प्रखर संवाद न्यूज़: शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की कल्पना को साकार करने और राज्य के रजत जयंती वर्ष को मनाने का था। इस दौरान पूर्व छात्रों ने कॉलेज के विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया।

No comments to show.


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अमरेंद्र और पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ. एस. डी. गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया।


कॉलेज के गौरव को वापस लाने का आह्वान
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अमरेंद्र ने पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास में सकारात्मक और सक्रिय योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय अपने ऐतिहासिक गौरव और ख्याति को पूर्व छात्रों के प्रयासों से ही वापस पा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कॉलेज आने वाले समय में न केवल जिले का, बल्कि राज्य का एक प्रमुख संस्थान बन सकता है।


पूर्व छात्रों का सहयोग और समर्पण
पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. डी. गुप्ता ने पूर्व छात्र संगठन कोष की शुरुआत करते हुए ₹1,00,000 का दान दिया। उन्होंने बी.कॉम. और एम.कॉम. में 75% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने अपनी मातृ संस्था की सेवा करने का अवसर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कॉलेज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमानुल्लाह मलिक, राजू गुप्ता, कमलकांत वर्मा, डॉ. शैम्पु तिर्की और अन्य कई गणमान्य पूर्व छात्र उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत प्रो. डी.आर. राठिया के संयोजन में आयोजित किया गया। इसमें एलुमिनी समिति के संयोजक डॉ. के. के. प्रसाद, श्रीमती ज्योति तिर्की, डॉ. सरिता निकुंज, कु. रिजवाना खातून और वरुण श्रीवास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular