HomeUncategorizedछत्तीसगढ़: सौर ऊर्जा उपभोक्ता अब ऊर्जा दाता भी - मुख्यमंत्री श्री साय

छत्तीसगढ़: सौर ऊर्जा उपभोक्ता अब ऊर्जा दाता भी – मुख्यमंत्री श्री साय

रायपुर, 8 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता अब केवल बिजली का उत्पादन ही नहीं कर रहे, बल्कि उसे बेचकर ऊर्जा दाता की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने यह बात रायपुर में आयोजित एक सौर ऊर्जा जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान के दौरान कही।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 618 उपभोक्ताओं के बैंक खातों में कुल ₹1.85 करोड़ की राज्य सब्सिडी ऑनलाइन ट्रांसफर की। प्रत्येक उपभोक्ता को ₹30,000 की सब्सिडी मिली। मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘सूर्य रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2070 तक ‘नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन’ का लक्ष्य है और छत्तीसगढ़ इस लक्ष्य को पाने में अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हॉफ बिजली बिल योजना से आगे बढ़कर मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से इस योजना में शामिल होने और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की अपील की।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सब्सिडी दे रही हैं और बैंकों के माध्यम से आसान वित्तीय सहायता भी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पूरी तरह से मुफ्त बिजली मिलेगी। इसके अलावा, ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ के लाभार्थियों को भी ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ दिए गए हैं, जिससे वे सौर ऊर्जा का उत्पादन करके बिजली बेच सकते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री की ‘सौभाग्य योजना’ ने देश के 18,000 गाँवों में बिजली पहुँचाई और अब देश हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन क्षमता 1,400 मेगावाट से बढ़कर 30,000 मेगावाट हो गई है और अब राज्य पड़ोसी राज्यों को भी बिजली दे रहा है। नई उद्योग नीति के तहत ऊर्जा क्षेत्र में ₹3.50 लाख करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं, जिससे राज्य की उत्पादन क्षमता और बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ ऊर्जा उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बनेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठाने और स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा करने में भागीदारी निभाने की अपील की।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दो नई किताबों, ‘इम्पैक्ट ऑफ डिस्ट्रीब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी ऑन ग्रिड स्टेबिलिटी’ और ‘एग्रीवोल्टाइक्स परफार्मर हैण्डबुक’ का भी विमोचन किया। साथ ही, योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्कृष्ट वेंडरों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई विधायक, अधिकारी और सौर ऊर्जा उपभोक्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular