HomeUncategorizedकिताबों से दोस्ती का मौका: 10 सितंबर को राम भजन राय कॉलेज...

किताबों से दोस्ती का मौका: 10 सितंबर को राम भजन राय कॉलेज में पुस्तक मेला का होगा आयोजन,छात्रों और पाठकों को मिलेगा ज्ञान का खजाना…..


जशपुर नगर/प्रखर संवाद न्यूज़:, 8 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के शुभ अवसर पर, शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 सितंबर 2025 को महाविद्यालय परिसर में होगा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनता के बीच पढ़ने की रुचि को बढ़ाना है।


महाविद्यालय प्रशासन, साहित्यिक प्रकोष्ठ और स्थानीय प्रकाशकों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस मेले में नवीनतम साहित्य और विविध विषयों की पुस्तकों का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा। मेले में नगर के प्रमुख साहित्यकार, शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो ज्ञान के इस उत्सव में चार चाँद लगाएँगे।


कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि “ज्ञान ही सच्ची शक्ति है, और किताबें इसकी सबसे बड़ी कुंजी हैं।” उन्होंने बताया कि यह मेला सिर्फ अकादमिक किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और प्रेरणादायक कृतियाँ भी शामिल होंगी, जिससे सभी को अपनी पसंद की किताबें पढ़ने का अवसर मिलेगा।


मेले का एक और मुख्य आकर्षण लेखकों के साथ सीधा संवाद सत्र है, जहाँ लेखक अपने अनुभव साझा करेंगे और पाठकों के सवालों के जवाब देंगे। यह पहल पुस्तक मेले को केवल बिक्री केंद्र न बनाकर, एक साहित्यिक मंच भी बनाएगी।


यह पुस्तक मेला ज्ञान और साहित्य के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और पुस्तक प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular