HomeUncategorizedराम भजन राय कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 12 कंपनियों ने 215...

राम भजन राय कॉलेज में लगा रोजगार मेला, 12 कंपनियों ने 215 युवाओं को दिया नौकरी का मौका


जशपुर नगर /प्रखर संवाद न्यूज़ ;8 सितंबर 2025 शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर नगर में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 25 वर्ष पूर्ण होने पर 25 वर्षों का उत्सव और संकल्प को लेकर विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार करते हुए व निरंतर विकास की ओर अग्रसर होते हुए ।


इस जॉब फेयर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना था। इसमें अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। कंपनियों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया पूरी की।


महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे, ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके मिल सकें। इस आयोजन से स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर माननीय विधायक महोदय ने कहा कि जिला के युवा अपने कर्तव्य के प्रति वफादार व ईमानदार होते है इसलिए नियोक्ताओं को इस जिले के युवाओं को चयन में प्राथमिकता देने की अपील की ।

आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करने के लिए एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना @2047 के सपनों का भारत को यथार्थ रूप देने के लिए तथा छत्तीसगढ़ के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए गए संकल्प को साकार करने के लिए आयोजित जॉब फेयर कार्यक्रम हुआ। जॉब फेयर के संयोजक प्रो प्रवीण सतपथी ने जॉब फेयर के उद्देश्यों को बताते हुए कहा महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए जा रहे है यही छत्तीसगढ़ की युवा सोच है ।

प्राचार्य डॉ अमरेंद्र ने कहा कि जब आप बढ़ेंगे तो छत्तीसगढ़ बढ़ेगा , इसके आप सभी को कदम से कदम मिलकर चलना होगा । छत्तीसगढ़ राज्य महोत्सव 2025 के महाविद्यालय स्तर के समस्त कार्यक्रम के संयोजक प्रो. डी आर राठिया ने मंच का संचालन किए ।आज के इस कार्यक्रम में प्रो. जे आर भगत प्रो. डॉ सरिता निकुंज, प्रो. ज्योति तिर्की प्रो. रिजवाना खातून , प्रो गौतम सूर्यवंशी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता , अधिकारीगण, कार्यालयीन स्टॉफ एवं भरी संख्या में छात्र छात्राएं व आवेदकउपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular