HomeUncategorizedमोबाइल, इंटरनेट की दुनिया में पुस्तकों के महत्व को ना भूले: सालिक...

मोबाइल, इंटरनेट की दुनिया में पुस्तकों के महत्व को ना भूले: सालिक साय, एन ई एस में हुआ भव्य पुस्तक मेले का आयोजन

जशपुर नगर/ ज्ञान और शिक्षा की रोशनी से समाज को दिशा देने वाले पुस्तकों का महत्व सर्वविदित है। इसी क्रम में शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का पर्व साबित हुआ, बल्कि साहित्य प्रेमियों, शोधकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक अद्वितीय अनुभव लेकर आया।

इस पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सालिक साय जी, जिला पंचायत अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह, मुकेश सोनी, राहुल गुप्ता, नरेश गुप्ता, वैष्णव जी उपस्थित रहे।


उद्घाटन सत्र में सालिक साय जी ने कहा कि पुस्तकें मानव जीवन की सबसे बड़ी साथी होती हैं। बदलते समय में जहां डिजिटल माध्यम ने हमारी पढ़ने की आदतों को प्रभावित किया है, वहीं पुस्तक मेला हमें किताबों के महत्व और उनके प्रति प्रेम को फिर से जाग्रत करता है। मुख्य अतिथि सालिक साय जी ने यह भी कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में भी पुस्तकों के महत्व को न भूलें। उन्होंने कहा कि एक अच्छी पुस्तक आपके जीवन की दिशा बदल सकती है। इसलिए हमेशा पुस्तक मित्र बनाएँ और उससे प्रेरणा लेते रहें। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन एवं आयोजन समिति को पुस्तक मेले के आयोजन के लिए बधाई दिया।


पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों की हजारों पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक मेले में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन, अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं बनर्जी ब्रदर्स ने अपने पुस्तक स्टॉल लगाए।
मेले में स्थानीय लेखकों और कवियों डॉ. विजय कुमार रक्षित, डॉ. राजीव रंजन तिग्गा, अनीता गुप्ता, डॉ. मिथिलेश पाठक, राजेंद्र प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने अपने प्रकाशित ग्रंथों का प्रदर्शन तथा पाठकों से संवाद किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने साहित्यकारों से पुस्तक लेखन की प्रक्रिया, अध्ययन की आदत और लेखन के अनुशासन पर प्रश्न पूछे। यह संवाद छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा।


महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में पुस्तक मेले को लेकर भारी उत्साह देखा गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र ने स्वागत भाषण में कहा कि यह पुस्तक मेला विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और उनके व्यक्तित्व निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन लगातार होते रहेंगे।


आयोजन समिति ने कहा कि यह पुस्तक मेला केवल एक शैक्षणिक आयोजन नहीं था, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और साहित्य का उत्सव भी था। इसने छात्र छात्राओं एवं नगरवासियों में अध्ययन के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह जगाया।
मुख्य अतिथि श्री सालिक साय जी ने बी.एस.सी. की छात्रा मनीषा यादव की सेमिनार हाल से जुड़ी माँग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गौतम सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. विनय तिवारी, वरुण श्रीवास, डॉ. हरिकेश कुमार, मनोरंजन कुमार, डॉ. अवधेश्वरी भगत, शुभा भगत, अंजीता कुजूर, एलिन एक्का, लाइजन मिंज, नीतेश गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र- छात्राएं सम्मिलित थे। अंत में आयोजन समिति ने बुक स्टॉल संचालकों को विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular