HomeUncategorizedएन.ई.एस. महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महोत्सव 2025 का भव्य समापन छत्तीसगढ़ को...

एन.ई.एस. महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महोत्सव 2025 का भव्य समापन छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका


जशपुर: छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का भव्य समारोह जशपुर के शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 06 सितंबर से शुरू हुए इस सात-दिवसीय महोत्सव ने अध्ययन-अध्यापन के साथ – साथ पूरे महाविद्यालय को उत्सव के रंग में रंग दिया था।

समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुमार यश प्रताप सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष नगर पालिका जशपुर और कुमार शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत जिला जशपुर उपस्थित रहे , जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ की विरासत को सहेजने के महत्व पर जोर दिया। शौर्य बाबा ने बताया छत्तीसगढ़ की पहली विधान सभा रायपुर के राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में संपन्न हुआ था । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अमरेंद्र ने कहा, “यह महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक है। इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखना और राज्य की गौरवशाली संस्कृति से परिचित कराना है।”


आमंत्रित व्याख्यान में डॉ. ओम प्रकाश बघेल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास से ही युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं साथ ही हमें पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और आदिवासी समुदायों की भागीदारी को भी प्राथमिकता देनी होगा।महाविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए डॉ. सरिता निकुंज, सहा. प्राध्यापक (अर्थशास्त्र)को पीएचडी उपाधि पर, विभिन्न जर्नल्स में रिसर्च पेपर प्रकाशन के लिए डॉ.आनंद राम पैंकरा, प्रो.लाइजिन मिंज, प्रो. आइलिन एक्का को एवं बॉटनी विभाग से सर्वाधिक छात्रों ने नेट/ सेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है इसके लिए विभागाध्यक्ष प्रो.डी.आर.राठिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन प्रो. डी. आर. राठिया ने किया। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष हिंदी सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा ने किया। युवा छात्र छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शनों से दर्शकों का मन मोह लिया। लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन की जीवंतता को दर्शाया। समारोह के सफल आयोजन में कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय समुदाय का सराहनीय सहयोग रहा। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह महोत्सव न केवल छात्रों के बीच कला और संस्कृति का संगम था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular