HomeUncategorizedजशपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात,जताया...

जशपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात,जताया आभार…

जशपुर- प्रदेश कैबिनेट की बैठक में वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया।जशपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह फैसला पत्रकार हित में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मान निधि दोगुनी होने से प्रदेश भर के पत्रकारों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

पत्रकारों ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के उन वरिष्ठ पत्रकारों के लिए बड़ी राहत है, जो सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक परेशानियों से जूझते थे। अब उन्हें सम्मानजनक जीवनयापन में सहूलियत मिलेगी।प्रेस क्लब द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया की राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की पेंशन राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हज़ार करने के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। यह निर्णय न केवल पत्रकारों के सम्मान में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह उनके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।

पत्रकारिता का क्षेत्र अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा है। पत्रकार समाज के सामने सच्चाई लाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं, अक्सर अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा देते है । दुर्भाग्यवश, सेवानिवृत्ति के बाद कई पत्रकारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, आपके पत्रकारों के हित में लिए गए संवेदनशील निर्णय से पत्रकार समुदाय को लाभ मिलेगा। पेंशन राशि में की गई यह वृद्धि उन्हें एक बड़ी राहत प्रदान करेगी और उनके शेष जीवन को गरिमापूर्ण तरीके से जीने में मदद मिलेगी ।आपका यह निर्णय दर्शाता है कि आपके नेतृत्व में सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के योगदान को समझती है और उनका सम्मान करती है।

यह कदम निश्चित रूप से राज्य के पत्रकारों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा, जिससे वे और अधिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी सरकार पत्रकारों के कल्याण और उत्थान के लिए इसी तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाती रहेगी। पुनः इस पत्रकारों के हित में लिए गए निर्णय के लिए हम सब आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।

इस अवसर पर जशपुर प्रेस क्लब के संरक्षक विजय त्रिपाठी(संपादक जशपुरांचल), विष्णु नारायण जोशी (संपादक समदर्शी न्यूज)विनोद शर्मा (सहसंपादक क्रांतिकारी संकेत) प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास पांडे (ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर) राजेश पांडे (मुनादी डॉट कॉम) विक्रांत पाठक (ग्राउंड जीरो)संतोष चौधरी (ब्यूरो चीफ अमर उजाला/ANI)एन नवीन ओझा (ब्यूरो चीफ हरिभूमि) सुरेंद्र चेतवानी (नई दुनिया) निरंजन मोहंती (कलम की आवाज)दीपक सिंह (NEWS 18) योगेश थवाईत (न्यूज नेशन) प्रशांत सहाय (जशपुर की आवाज) सागर जोशी (सत्यकाम न्यूज)शिवप्रताप सिंह (जी न्यूज) जितेंद्र सोनी (आईबीसी 24) श्याम चौहान (बंसल न्यूज)नीरज गुप्ता (हरित छत्तीसगढ़)परेश दास (आज का दिन)गणेश साहू (जशपुरांचल) सुमीत ठाकुर (केलो प्रवाह)कुंदन सिंह (विस्तार न्यूज) सोनू जायसवाल(ग्राउंड जीरो)मुकेश नायक (सीजी मिरर न्यूज) मिथलेश गुप्ता (न्यूज 24)समेत जशपुर प्रेस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular