HomeUncategorizedवायरल बयानों से पलटा सटोरी सत्यम केशरी,आरक्षक के खिलाफ रचा गया था...

वायरल बयानों से पलटा सटोरी सत्यम केशरी,आरक्षक के खिलाफ रचा गया था षड्यंत्र,गर्लफ्रेंड की नाराजगी पड़ी मास्टरमाइंड को भारी

बलरामपुर- सरगुजा रेंज आईजी दीपक कुमार झा के सख्त रुख को देखते हुए इन दिनों क्रिकेट सट्टा के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सट्टा का कारोबार करने वाले सटोरियों की धरपकड़ कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब सरगुजा में सक्रिय क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतिम कील ठोकने की तैयारी में है। जबकि इस कार्रवाई में साइबर सेल सरगुजा की अहम भूमिका है।

इसी कड़ी में साइबर सेल की टीम ने अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त मास्टरमाइंड सटोरी सत्यम केशरी को झारखंड से धरदबोचा है। फिलहाल पुलिस सटोरी सत्यम केशरी को विभीन्न नॉन बेलेबल धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।आखिर कौन है ये सटोरियों का मास्टरमाइंड सत्यम केशरी जिसकी तलाश के लिए सरगुजा पुलिस पिछले कई दिनों से जद्दोजहद कर रही थी। दरअसल सोशल मीडिया पर सटोरी सत्यम केशरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायल होने के बाद सटोरी सत्यम केशरी सुर्खियों आया। वायरल वीडियो में सत्यम केशरी ने कहा था कि वर्तमान में बलरामपुर में पदस्त आरक्षक “प्रवीण सिंह” सहित सटोरी अमित मिश्रा और अन्य सटोरियों के साथ मिलकर वह खुद सरगुजा में महादेव सट्टा का संचालन करता है।

इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर भी खुब निशाना साधा। वही दूरी और जिस आरक्षक प्रवीण सिंह पर गंभीर आरोप लगे उसने जहर सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की। इधर पुलिस मास्टरमाइंड सत्यम केशरी की तलाश में जुटी हुई थी।

*पुलिस ने दबोचा तो वायरल बयानों से पलटा सटोरी सत्यम केशरी*

सोशल मीडिया में सत्यम केशरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इधर साइबर सेल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सत्यम केशरी झारखंड से पकड़ा गया। वहीं जब पुलीस विभाग के अलग-अलग वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्टरमाइंड सत्यम केशरी से वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ किया तो वह अपने वायरल बयानों से पलट गया। सत्यम केशरी ने पुलिस को बताया की उसने जो आरोप लगया था कि महादेव सट्टा ऐप में पुलिस आरक्षक “प्रवीण सिंह” का इंवॉलमेंट है वह विल्कुल गलत है। लगभग एक साल पहले सटोरियों का मास्टरमाइंड आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा के कहने पर उसने इस वीडियो को दीप सिन्हा के बचाव में बनाया था।

जबकि वायरल वीडियो सिर्फ सटोरी सत्यम केशरी और दीप सिन्हा के पास था। इधर क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देखते हुए पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए सटोरियों ने मनगढ़ंत वीडियो को षड्यंत्र पूर्वक वायरल करवा दिया। ताकि पुलिस का ध्यान सक्रिय सटोरियों से भटके और अपने ही विभाग में पुलिस उलझकर रह जाये। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब फरार सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा की तलाश कर रही है।*गर्लफ्रेंड की नाराजगी सटोरी सत्यम केशरी को पड़ी भारी*सटोरी सत्यम केसरी को पकड़ने में साइबर सेल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल फरारी के दौरान सत्यम केशरी अपने संबंधितों से फोन पर बात करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का स्तेमाल किया करता था।

साइबर सेल की टीम ने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था बावजूद इसके पुलिस उसके लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पा रही थी। हाईटेक टेक्नोलॉजी की वजह से उसका लोकेशन और मोबाइल का आईपी ऐड्रेस अलग-अलग शहर में दिखाया करता था।ऐसे में पुलिस उसतक नही पहुच पा रही थी।इस बीच सत्यम अपनी गर्लफ्रैंड से लगातार संपर्क में था और वह हाईटेक ऐप का इस्तेमाल कर अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात किया करता था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा हो गया और गर्लफ्रेंड ने सत्यम का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। तभी उतावले पन में सत्यम से एक छोटी सी गलती हो गई जो उसके गिरफ्तार की वजह बनी।

गर्लफ्रेंड से बात बंद होने के बाद इश्क में डूबे सत्यम केशरी ने अपनी गर्लफ्रेंड को नॉर्मल कॉल से जैसे ही फोन लगाया पुलिस ने खट से उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया और उसे झारखंड से गिरफ्तर करने में साइबर सेल की टीम को सफलता मिल गई। फिलहाल सटोरी सत्यम केशरी जेल में बंद है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular