HomeUncategorizedअस्पताल में माता पिता से नवजात बच्ची को इलाज के बहाने ले...

अस्पताल में माता पिता से नवजात बच्ची को इलाज के बहाने ले गई थी नर्स, फर्जी तरीके से कागज में दस्तखत करा ,दे दिया एक दंपत्ति को गोद नामे पर, मामले में पुलिस ने आरोपिया नर्स सहित गोद लेने वाले दंपत्ति को भी किया गिरफ्तार, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत


जशपुर,: जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव के एक सरकारी अस्पताल से नवजात बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर दूसरे दंपति को सौंपने के आरोप में एक नर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और अब वह चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में है।
यह मामला तब सामने आया जब पत्थलगांव निवासी सुखदेव नाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने 28 अगस्त, 2025 को एक बच्ची को जन्म दिया था। 30 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय, एक नर्स अनुपमा टोप्पो बच्ची को टीका लगवाने के बहाने ले गई। नर्स ने बच्ची की तबीयत खराब होने की बात कहकर माता-पिता से कुछ कागजात पर दस्तखत करवाए और उन्हें बहला-फुसलाकर कोरबा के रहने वाले निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज नाम के एक दंपति को सौंप दिया।


जब काफी दिन बीतने के बाद भी बच्ची वापस नहीं मिली, तो नाग ने नर्स से पूछताछ की, लेकिन वह टाल-मटोल करती रही। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची को गोद दे दिया गया है। इसके बाद उन्होंने पत्थलगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और जांच शुरू की। एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज से पूछताछ की और उनसे बच्ची को गोद लेने से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके।


सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी नर्स अनुपमा टोप्पो और दंपति निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया है।


पुलिस ने बताया कि इस मामले में एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव और आरक्षक तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular