HomeUncategorizedजशपुर पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रक्षित केंद्र जशपुर में,...

जशपुर पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रक्षित केंद्र जशपुर में, सड़क सुरक्षा मितानों, हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ ,विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षित

जशपुर :गौरतलब है कि कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व यातायात जागरूकता हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए, ग्रामीण/शहर स्तर पर कई नागरिकों को “सड़क सुरक्षा मितान “बनाया गया है, जिनके द्वारा लगातार आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जाता है, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। चूंकि ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं, जिसमें कि आकस्मिक दुर्घटना होने पर, घायलों का, घटना स्थल पर सही ढंग से प्राथमिक उपचार न होने व अस्पताल पहुंचाने में देरी होने कभी कभी घायलों की जान चली जाती है।

जिसके मद्देनजर में जशपुर पुलिस व प्रशासन के द्वारा प्रारंभिक स्तर पर 250 “सड़क सुरक्षा मितानों” को, दुर्घटनाओं के गोल्डन ऑवर के दौरान घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु, प्रशिक्षित करने हेतु, दिनांक 16.09.25 से दिनांक 08.10.25 तक विशेष परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वयं सेवकों की टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा मितानों को परीक्षित किया जाएगा।

इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 16.09.25 को रक्षित केंद्र जशपुर के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16.09.25 से 21.09.25 तक रक्षित केंद्र जशपुर में,25.09.25 से 27.09.25 तक थाना परिसर कुनकुरी में व दिनांक 06.10.25 से 08.10.25 तक पत्थलगांव में आयोजित किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा मितानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उप पुलिस अधीक्षक जशपुर मंजुलता बाज, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, मास्टर ट्रेनर डॉ लक्ष्मी कांत आपाट, डॉ ललित चौधरी, सहित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से मास्टर ट्रेनर व्याख्याता उत्तम कुमार यादव , जय हो स्वयं सेवक, मास्टर ट्रेनर रिंटा गुप्ता , रितेश भगत , नेहा एक्का, व अनुरूप एक्का सहित प्रशिक्षणार्थी “सड़क सुरक्षा मितान” तथा यातायात पुलिस जशपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular