HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: 2016 से मानव तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी...

ऑपरेशन अंकुश: 2016 से मानव तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को जशपुर पुलिस ने, कोरबा से धर दबौचा,गिरफ्तार कर भेजा जेल…..


जशपुर: जशपुर पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साल 2016 से मानव तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश मरकाम को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।


यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां दिसंबर 2016 में एक नाबालिग लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और महज एक महीने के भीतर, जनवरी 2017 में नाबालिग को दिल्ली से सुरक्षित ढूंढकर वापस ले आई।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे सुरेश मरकाम, नीतू उर्फ रितु और राजेश उर्फ बोधन ने नौकरी और पैसों का लालच देकर दिल्ली ले जाकर एक घर में काम पर लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने साल 2018 में ही आरोपी नीतू उर्फ रितु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सुरेश मरकाम और राजेश उर्फ बोधन फरार चल रहे थे।


जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पुराने मामलों के फरार आरोपियों की तलाश के लिए ‘ऑपरेशन अंकुश’ चलाया। इसी अभियान के तहत, पुलिस की एक विशेष टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से सुरेश मरकाम का पता लगाया। आरोपी अपने गृहग्राम कोरबा में छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान सुरेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि इस मामले का तीसरा आरोपी, राजेश उर्फ बोधन, अब जीवित नहीं है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन अंकुश’ पुराने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular