HomeUncategorizedजशपुर के ग्राम आरा में 'अपराजिता महिला संघ' ने आयोजित किया सैचुरेशन...

जशपुर के ग्राम आरा में ‘अपराजिता महिला संघ’ ने आयोजित किया सैचुरेशन कैंप: ग्रामीणों को दी गई Re-KYC, सामाजिक सुरक्षा और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव की जानकारी


दिनांक – 19 सितम्बर 2025

ग्राम पंचायत आरा में अपराजिता महिला संघ द्वारा सैचुरेशन कैम्प का सफल आयोजन

जशपुर। ग्राम पंचायत आरा, जनपद पंचायत जशपुर में शुक्रवार को अपराजिता महिला संघ के तत्वावधान में Re-KYC, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं बैंकिंग फ्रॉड से बचाव विषय पर केंद्रित सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना तथा बैंकिंग फ्रॉड से सतर्क करना रहा।

मुख्य अतिथि वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री विनसेंट तिर्की ने ग्रामीणों को Re-KYC की महत्ता समझाते हुए कहा कि समय पर KYC अद्यतन करने से बैंक खाते सक्रिय रहते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता है।

ग्रामीण बैंक आरा के शाखा प्रबंधक श्री राजीव प्रसाद एवं हेड कैशियर श्री कुनाल तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीणों को फ्रॉड से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि –

OTP, PIN या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।

अज्ञात फोन कॉल, लिंक या संदेशों पर भरोसा न करें।

केवल बैंक की अधिकृत शाखा या आधिकारिक ऐप/वेबसाइट का उपयोग करें।

संदेह होने पर तुरंत बैंक से संपर्क करें।

कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अशोक कुमार यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, ग्राम पंचायत आरा के सरपंच एवं सचिव, तथा श्रम विभाग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए न केवल Re-KYC प्रक्रिया पूर्ण की, बल्कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन भी कराया। साथ ही, फ्रॉड से बचाव की जानकारी पाकर उन्होंने संतोष जताया और कहा कि अब वे बैंकिंग सेवाओं के प्रति और अधिक सतर्क रहेंगे।

अंत में अपराजिता महिला संघ ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे जनजागरूकता शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular