HomeUncategorizedधार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाना पड़ा महंगा, मारपीट कर पहुंचाई थी, धार्मिक...

धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाना पड़ा महंगा, मारपीट कर पहुंचाई थी, धार्मिक भावनाओं को ठेस, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल


जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना बगीचा के ग्राम टटकेला का है।


क्या है पूरा मामला?
21 सितंबर, 2025 को जशपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 19 सितंबर, 2025 की शाम करीब 5:30 बजे, ग्राम टटकेला निवासी डमरूधर यादव अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी दौरान, उनके गांव का त्योफिल कुजूर वहां आया और भैंस चराने को लेकर उनसे बहस करने लगा। बहस के दौरान, आरोपी ने डमरूधर को जातिसूचक गालियां दीं और उनकी मां-बहन के लिए भी अपशब्द कहे।
जब डमरूधर ने इसका कारण पूछा, तो आरोपी त्योफिल कुजूर ने गुस्से में आकर उन्हें धक्का दिया, उनके हाथ से डंडा छीनकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने डमरूधर का गला दबाया और उनके गले में पहनी बजरंग बली की लॉकेट को तोड़ दिया। आरोपी ने हिंदू धर्म के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की और करीब 300 मीटर तक डमरूधर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।


पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद, डमरूधर यादव ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, बगीचा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित करने के बाद, आरोपी त्योफिल कुजूर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया।


जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर, पुलिस की एक टीम ने आरोपी त्योफिल कुजूर को उसके गांव टटकेला से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद, पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो और राम राम, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, दामिनी टोप्पो, और आरक्षक मुकेश पांडे व विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चेतावनी
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जशपुर पुलिस ऐसे मामलों को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने चेतावनी दी कि धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular