HomeUncategorizedएन ई एस में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजनसेवा...

एन ई एस में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजनसेवा ही जीवन का सर्वोच्च धर्म है: डॉ अमरेंद्र

जशपुर नगर /शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर नगर में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जनहित के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वच्छता मैराथन, रक्तदान शिविर जैसे अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 27 सितम्बर को महाविद्यालय में प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सेवा पखवाड़ा के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि “सेवा ही जीवन का सर्वोच्च धर्म है।” उन्होंने महात्मा गांधी और मदर टेरेसा के सेवाभाव से प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा जशपुर के गौरव पद्मश्री जागेश्वर यादव द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय सेवा कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. अमरेंद्र ने आगे कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का संचार करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।” उनके प्रेरक शब्दों से प्रेरित होकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी कुजूर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया और परिसर की साफ-सफाई किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सरिता निकुंज, प्रो. अंजिता कुजूर, प्रो. लाइजिन मिंज, तथा रासेयो स्वयंसेवक अशोक राम, केशव कुमार, कर्मा संन्यासी, गौतम यादव, नेहा यादव, चांदनी, नेहा एक्का सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular