HomeUncategorizedसाइबर अपराध से बचने, जशपुर पुलिस ने चलाया, दुलदुला , कुनकुरी व...

साइबर अपराध से बचने, जशपुर पुलिस ने चलाया, दुलदुला , कुनकुरी व कांसाबेल क्षेत्र में, जागरूकता अभियान


जशपुर। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने और आम नागरिकों को डिजिटल ठगी से बचाने के लिए जशपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन क्लिक सेफ’ के तहत एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इसी क्रम में, 27 सितंबर 2025 को दुलदुला, कुनकुरी और कांसाबेल थाना क्षेत्रों के गांवों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


साइबर योद्धाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुँच
पुलिस के अनुसार, साइबर अपराध के अधिकांश मामलों में जागरूकता की कमी के कारण नागरिक ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी संवेदनशीलता को देखते हुए, जशपुर पुलिस ने यूनिसेफ के सहयोग से 200 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर ‘साइबर योद्धा’ तैयार किए हैं। ये साइबर योद्धा और पुलिस की टीमें मिलकर गांवों के हाट-बाजारों, स्कूलों और चौपालों तक पहुँच बना रही हैं।


कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बटाईकेला में हुए कार्यक्रम में, पुलिस ने आम नागरिकों को मोबाइल फोन की लत और उसके गलत उपयोग के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। इसके साथ ही, सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) का सुरक्षित उपयोग, संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले जांच पड़ताल करने, ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े खतरों, और अंजान लिंक या OTP शेयरिंग से होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
पुलिस ने नागरिकों को APK फ़ाइल से होने वाली मोबाइल हैकिंग/फ्रॉड से बचने, मजबूत पासवर्ड रखने, और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के लिए जागरूक किया। साथ ही, निम्न निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई है:

  • संदिग्ध लिंक, अनजान ईमेल या कॉल पर क्लिक न करें और कोई जानकारी साझा न करें।
  • केवल विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइट्स (जिनके URL में ‘https’ हो) का ही उपयोग करें।
  • अपने ऑनलाइन खातों में दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) सक्षम करें।
  • सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील लेन-देन न करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी (मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स) सोशल मीडिया या संदिग्ध वेबसाइट पर शेयर न करें।
  • अनजान कॉल या मैसेज में OTP कभी साझा न करें।
    तत्काल शिकायत दर्ज कराएं
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “जागरूकता से ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। पुलिस लगातार नागरिकों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही है, और हमने इसके लिए साइबर योद्धा भी तैयार किए हैं।”

  • किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके या www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
    दिनांक: 28.09.2025
    जारीकर्ता: जशपुर पुलिस
    नोट: यह अभियान साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए जशपुर पुलिस की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाना है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular