HomeUncategorizedबरसात में भी उमड़ा संघ का उत्साह, निकला विजयदशमी पथ संचलन...

बरसात में भी उमड़ा संघ का उत्साह, निकला विजयदशमी पथ संचलन…

जशपुर नगर, 28 सितम्बर 2025। भारी बरसात भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों का उत्साह कम नहीं कर पाई। जशपुर नगर में रविवार को विजयदशमी पथ संचलन अपने निर्धारित समय पर निकला। शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नगर की छह बस्तियों में अलग-अलग तिथियों पर संचलन आयोजित होना है, जिसकी शुरुआत राजेंद्र नगर बस्ती से हुई।

कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मुकेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वयंसेवक के रूप में आजीवन संघ के लिए कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।मुख्य वक्ता योगेश वापट जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने अपनी स्थापना के समय से ही हिंदुओं को संगठित कर राष्ट्रहित में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि आज संघ का कार्य केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्व के 60 देशों में भी सक्रिय है।

वापट जी ने जानकारी दी कि संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज व्यवस्था परिवर्तन के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत कार्य प्रारंभ किया है। इनमें कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व-जागरण एवं नागरिक कर्तव्य को प्रमुखता से लिया गया है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संघ का कार्य अब सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी रूप धारण कर चुका है और समाज का विश्वास, सहयोग और स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है।इस अवसर पर अखिल भारतीय, प्रांतीय, विभागीय, जिला और नगर स्तर के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular