HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: गौ तस्कर इमरान खान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्कर इमरान खान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्कर इमरान खान गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता: फरार कुख्यात गौ तस्कर आया गिरफ्त में; झारखंड ले जाते समय ईब नदी के पास खराब हुई थी स्कॉर्पियो; पुलिस ने 4 गौवंशों को कराया था मुक्त।
जशपुर, छत्तीसगढ़।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशानिर्देश पर जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है। इसी क्रम में, जशपुर पुलिस ने थाना नारायणपुर क्षेत्र में हुए गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे कुख्यात तस्कर इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले का विवरण:

  • 21.09.2025 को थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति एक स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG16-CP-8456) में चार गौवंशों को बेरहमी से रस्सी से बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं।
  • तस्करों का वाहन ग्राम सारंगडांड के पास ईब नदी के किनारे खराब हो गया था और वे उसे बनाने का प्रयास कर रहे थे।
  • पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी तस्कर पुलिस को आता देख वाहन छोड़कर फरार हो गए थे।
  • पुलिस ने मौके से 4 गौवंशों को सकुशल बरामद किया और तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया।
  • आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी।
    कुख्यात आरोपी इमरान खान गिरफ्तार:
  • जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि इस तस्करी में कुख्यात गौ तस्कर इमरान खान भी शामिल था।
  • पुलिस ने लगातार उसकी तलाश की और छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
  • आखिरकार, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत साईं टांगर टोली में आया हुआ है।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने साईं टांगर टोली में घेराबंदी कर फरार आरोपी इमरान खान (उम्र 24 वर्ष, निवासी बरटोली, केराडीह, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर, वर्तमान पता बरगीडांड, माझा टोली, थाना रायडीह जिला गुमला, झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया।
    पूछताछ और आगे की कार्रवाई:
  • पूछताछ में, आरोपी इमरान खान ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ सूरजपुर नवापारा से गौवंशों को खरीदा था और उन्हें झारखंड ले जा रहे थे। वाहन खराब होने पर वे पुलिस को देखकर फरार हो गए थे।
  • पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी इमरान खान एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पहले भी थाना लोदाम, दुलदुला और नारायणपुर में गौ तस्करी और चोरी के मामले दर्ज हैं।
  • आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।
    इस पूरी कार्रवाई और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक पुरनचंद पटेल, आरक्षक अशोक कंसारी, प्रदीप भगत और नगर सैनिक वीरेंद्र भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular