HomeUncategorized5 अक्टूबर को जशपुर के बेल महादेव बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...

5 अक्टूबर को जशपुर के बेल महादेव बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनाएगा विजयादशमी उत्सव

जशपुर नगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जशपुर नगर बेल महादेव बस्ती इकाई इस वर्ष “श्री विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन” बड़े धूमधाम और अनुशासित तरीके से आगामी 5 अक्टूबर 2025, रविवार को आयोजित करेगा।

विजयादशमी हिन्दू समाज में पौरुष, शक्ति और संगठन का प्रतीक है। संघ इस अवसर को समाज में जागरूकता और एकता के लिए प्रेरक उत्सव के रूप में मनाता है।

इस अवसर पर संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पथ संचलन करेंगे, जो जशपुर के बेल महादेव बस्ती और नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाज में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना का संदेश देगा।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अभय राम बैरागी (सेवा निवृत्त प्राचार्य) और मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान राजेन्द्र साहू (सह जिला बौद्धिक प्रमुख, जशपुर) समाज को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा

एकत्रीकरण स्थल: तेतरटोली सामाजिक भवन के सामनेसमय: दोपहर 2:30 बजेमंचीय कार्यक्रम: पंचायत भवन परिसर, तपकरा, जशपुर नगरआयोजकों ने नगरवासियों, विशेषकर जशपुर के बेल महादेव बस्ती क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे समय पर पहुँचकर इस प्रेरणादायी आयोजन का हिस्सा बनें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular