HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का 'ऑपरेशन शंखनाद' सफल: गौ तस्करी का कुख्यात फरार आरोपी...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ सफल: गौ तस्करी का कुख्यात फरार आरोपी महताब खान गिरफ्तार, भेजा गया जेल



जशपुर। जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के कुख्यात और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी महताब खान (उम्र 22 वर्ष, निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महताब खान लोदाम और सिटी कोतवाली जशपुर के गौ तस्करी के मामलों में फरार चल रहा था, और उसके विरुद्ध थाना नारायणपुर के एक गौ तस्करी मामले में माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे इस विशेष अभियान के तहत पुलिस न केवल गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा रही है, बल्कि फरार आरोपियों को भी धर दबोच रही है।


फरारी के मामले और गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, महताब खान के विरुद्ध थाना लोदाम, सिटी कोतवाली जशपुर और नारायणपुर में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं।

  • लोदाम थाना क्षेत्र का मामला: दिनांक 25.08.2025 को लोदाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की पिकअप क्रमांक JH-01GC-7297 में गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक ठूंस-ठूंस कर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान, आरोपी तस्कर ग्राम जामटोली के पास वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से 11 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया था।
  • सिटी कोतवाली जशपुर का मामला: दिनांक 23.12.2024 को एक ट्रक क्रमांक JH01EK9395 में भारी मात्रा में गौ वंशों को भरकर कुनकुरी से जशपुर होते हुए झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस के पीछा करने के दौरान, ग्राम काई कछार के पास संदिग्ध ट्रक का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आग बुझाई और ट्रक से 14 नग गौ वंशों को ज़िंदा तथा 06 नग गौ वंशों को मृत अवस्था में बरामद किया था।
    पुलिस दोनों मामलों के फरार आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी, जिसमें महताब खान भी शामिल था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल उसके गृह ग्राम साईं टांगर टोली में घेराबंदी की और उसे हिरासत में ले लिया।

  • एसपी की सख्त चेतावनी
    पुलिस की पूछताछ में आरोपी महताब खान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया, “पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को पकड़ा है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। गौ तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

    आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, सुभाष पैंकरा, सुशील एक्का व पकलु राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular