HomeUncategorizedजशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मोबाइल शॉप चोरी का खुलासा, चार...

जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मोबाइल शॉप चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

जशपुर। जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा क्षेत्र के महादेव डांड में हुई तनवी मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

क्या था मामला?

दिनांक 28.09.2025 को प्रार्थी जाकिर हुसैन (उम्र 34 वर्ष) ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महादेव डांड स्थित उनकी ‘तनवी मोबाइल शॉप’ का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखा लगभग 3,20,000 रुपये का सामान चोरी कर लिया है। चोरी हुए सामान में विभिन्न कंपनियों के कुल 61 नग मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, बीटी बॉक्स, हेडफोन, ईयर बड्स, लाइट और रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे।

पुलिस की कार्रवाई और खुलासा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बगीचा में तत्काल चोरी के लिए बी एन एस की धारा 305(क), 331(4) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना की रात एक संदिग्ध डॉन तिर्की को महादेव डांड में घूमते देखा गया था।

पुलिस ने डॉन तिर्की को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों— अरविंद टोप्पो, एलरिक बेक और पुरन थापा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपी ने बताया कि घटना की रात उन्होंने एक साथ शराब पी थी और उसी दौरान मोबाइल शॉप में चोरी करने की योजना बनाई थी।चोरी का सामान बरामद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 61 नग मोबाइल फोन, 09 नग स्पीकर बॉक्स, 07 नग चार्जर, 10 नग हेडफोन, 05 नग ईयर बड्स और 04 नग टॉर्च को बरामद कर जब्त कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:डॉन तिर्की (उम्र 18 वर्ष), निवासी महादेवदांडअरविंद टोप्पो (उम्र 24 वर्ष), निवासी महादेवदांडएलरिक बेक (उम्र 22 वर्ष), निवासी महादेवदांडपुरन थापा (उम्र 23 वर्ष), निवासी विरापट्टी, वाराणसी (वर्तमान निवास महादेव डांड)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने महादेव डांड में हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और उनके कब्जे से चोरी का संपूर्ण सामान बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम और टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular