HomeUncategorizedगरबा महोत्सव में अर्चना गोस्वामी का जादू: भक्ति संगीत पर देर रात...

गरबा महोत्सव में अर्चना गोस्वामी का जादू: भक्ति संगीत पर देर रात तक झूमे नगरवासी

जशपुरनगर : इन दिनों गरबा उत्सव के भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। शहर के श्रीहरिकीर्तन भवन के प्रांगण में चल रहे अक्स गरबा महोत्सव में बुधवार को झारखंड की प्रसिद्ध गायिका अर्चना गोस्वामी ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया।

उनके गाए भक्ति संगीत, जैसे “पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” और “राधे-राधे हम है राधे के दीवाने,” पर शहर के श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। गरबा में शामिल होने आए श्रद्वालु पारंपरिक परिधान और वेशभूषा में पहुंचे, जिससे उत्सव की रौनक और बढ़ गई।

आयोजकों द्वारा प्रतिदिन सौ प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं, जिसमें एक प्रतिभागी के लिए सोने की प्रतिमा का विशेष पुरस्कार भी शामिल है। मंगलवार को यह विशेष पुरस्कार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने प्रतिभागी सेजल सहानी को प्रदान किया।गरबा महोत्सव के अंतिम दिन, बुधवार की रात को भी गायिका अर्चना गोस्वामी अपनी प्रस्तुति देंगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular