HomeUncategorizedमुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर-सन्ना मार्ग पर मरगा नाला पर बनेगा उच्चस्तरीय...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर-सन्ना मार्ग पर मरगा नाला पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल,आवागमन होगा और भी सुरक्षित, 72 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए 4.53 करोड़ रुपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर-सन्ना मार्ग पर मरगा नाला पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल,  आवागमन होगा और भी सुरक्षित, 72 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए 4.53 करोड़ रुपए स्वीकृत

जशपुरनगर/ 01 अक्टूबर 2025/  जशपुर से कुसमी होते हुए अंबिकापुर जाने वाले राहगीरों की राह अब और भी आसान होने वाली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्टेट हाइवे क्रमांक-12 के जशपुरदृसन्ना मार्ग पर डुमरटोली के पास स्थित मरगा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण किया जाएगा। लगभग 72 मीटर लंबाई के इस पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।


    इस नाले पर बना पुलिया समय के साथ कमजोर हो गई थी। ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। नागरिकों के द्वारा इस नाले पर नवीन पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्टेट हाइवे पर स्थित इस मार्ग से प्रतिदिन बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की लगातार आवाजाही होती रहती है। नए उच्चस्तरीय पुल के बन जाने से यातायात और भी सुरक्षित व निर्बाध होगा तथा आमजन निश्चिंत होकर यात्रा कर सकेंगे।


अधोसंरचना निर्माण पर विशेष तौर पर किया जा रहा है फोकस
  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही है। लोगों का जीवन आसान बनाने अधोसंरचना निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क, पुल और अन्य सुविधाओं के विस्तार से दूरदराज के गाँवों से लेकर शहरों तक आसान और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। इन प्रयासों से न केवल आम जनजीवन सुगम हो रहा है, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिल रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular