HomeUncategorized​जशपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ; ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही...

​जशपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ; ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही अब होगी आसान, बगीचा से कैलाश गुफा सहित अन्य जगहो से चलेगी बस पढ़िये पूरी खबर

जशपुरनगर, 05 अक्टूबर 2025/: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के तहत अब जशपुर जिले में भी बसों का संचालन शुरू हो गया है। शनिवार को बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, और इसी कड़ी में जशपुर जिले के लिए भी 4 रूटों पर बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। ये बसें कल, 05 अक्टूबर से अपने निर्धारित समय पर संचालित होंगी।

यह योजना जिले के ग्रामीण अंचलों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगी, जिससे आमजन को आवाजाही में बड़ी सहूलियत मिलेगी।संचालित होने वाले नए रूटमुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के तहत जशपुर जिले में निम्नलिखित 4 रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा:

दुलदुला से अबिरा

पत्थलगांव से बुलडेगा

कैलाशगुफा से बगीचा

सन्ना से चम्पा

उद्घाटन समारोहबस सेवा के उद्घाटन के अवसर पर आज रणजीता स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत दुलदुला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा एवं श्री प्रशांत कुशवाहा, सीईओ जनपद पंचायत श्री लोकहित भगत, बस संघ अध्यक्ष श्री केदार मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular