HomeUncategorizedजशपुर: पंडरापाठ पंचायत सचिव कमल नारायण यादव को हटाने की मांग तेज,...

जशपुर: पंडरापाठ पंचायत सचिव कमल नारायण यादव को हटाने की मांग तेज, सरपंच-पंचों समेत ग्रामीणों ने लगाए वित्तीय अनियमितता और विवाद बढ़ाने के गंभीर आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



जशपुर नगर /19 अक्टुबर 2025 : जशपुर जिले के बगीचा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापाठ में पदस्थ सचिव कमल नारायण यादव को हटाने की मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है। सरपंच, उपसरपंच, पंचों और कुल 181 ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सचिव पर गंभीर अनियमितताओं और विवाद पैदा करने के आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


अनियमितताओं और विवाद के आरोप
ग्राम पंचायत पंडरापाठ के सरपंच शंकर कोरवा, उपसरपंच, पंचों और ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में सचिव कमल नारायण यादव पर विभिन्न 8 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है। कमल नारायण यादव ग्राम पंचायत मुढ़ी के सचिव हैं और विगत 15 माह से पंडरापाठ के अतिरिक्त प्रभार में हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंडरापाठ में अतिरिक्त प्रभार संभालने के बाद से सचिव गांव के लोगों को दो-तीन गुटों में बांटकर विवाद और लड़ाई-झगड़ा कराने का काम करते आ रहे हैं, जिससे पंचायत में आक्रोश का माहौल है और अप्रिय घटना घट सकती है।


पंचायत कार्यों में घोर लापरवाही
शिकायत में कहा गया है कि सचिव कमल नारायण यादव पंचायत भवन नियमित रूप से नहीं आते हैं और कभी-कभार सप्ताह में एक-आध घंटा ही आते हैं, जिसके कारण राशन कार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और हितग्राही मूलक समस्याओं को लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है


वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप
सचिव पर वित्तीय अनियमितता के भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं:

  • मानदेय का भुगतान न करना: पूर्व और वर्तमान पंच-सरपंचों का मानदेय, जिसकी राशि जनपद पंचायत बगीचा से ग्राम पंचायत को मिल चुकी है, उसका भुगतान नहीं किया गया है।
  • 15वें वित्त की राशि का गबन: आरोप है कि सचिव ने सरपंच का डी.ए.सी. (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) अपने कब्ज़े में लेकर बिना ग्राम पंचायत में चर्चा किए और बिना कार्य हुए ही बहुत सारी राशि का भुगतान कर गबन किया है।
  • निर्माण कार्य में बंदरबांट: परियोजना मद से स्वीकृत किचन शेड (चुंदापाठ) के लिए 06.23 लाख की स्वीकृति राशि का 50% अग्रिम जनवरी माह में आहरित कर लिया गया है, लेकिन कार्य अपूर्ण है और मजदूरों व सामग्री का भुगतान भी नहीं किया गया है।

  • जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
    ज्ञापन में बताया गया है कि सचिव कमल नारायण यादव ने दो माह से पंचायत बैठक नहीं की है और बोलने पर कहते हैं कि “मैं पंच एवं उपसरपंच का हरवाही नहीं करूंगा।” वह जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल का जवाब भी नहीं देते हैं, जिससे जनता और जनप्रतिनिधि प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने नव-निर्वाचित सरपंच को आज तक प्रभार सूची भी नहीं दी है और मनमाने तरीके से काम और भुगतान कर रहे हैं।

  • उच्चस्तरीय जांच और हटाने की मांग
    ग्रामवासियों ने कलेक्टर से इन सभी 8 बिंदुओं पर हुई अनियमितताओं की एक विशेष टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही, सचिव कमल नारायण यादव को तत्काल ग्राम पंचायत पंडरापाठ के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अन्यत्र पदस्थ करने की मांग की गई है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular