HomeUncategorized​💥करोड़ों की ठगी का खुलासा: जशपुर पुलिस ने दो मुख्य ठगों को...

​💥करोड़ों की ठगी का खुलासा: जशपुर पुलिस ने दो मुख्य ठगों को दबोचा💥


जशपुर/पत्थलगांव (छत्तीसगढ़): जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र में एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कृषि उत्पाद और शेयर मार्केट ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर भोले-भाले ग्रामीणों से करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. हरिशरण देवांगन (उम्र 52 वर्ष), निवासी जैजैपुर, जिला शक्ति और 2. संतोष कुमार साहू (उम्र 46 वर्ष), निवासी मुदुपर, जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने जांजगीर-चांपा और जिला शक्ति से हिरासत में लिया है।


🔹 मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 17.10.2025 को पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जागेश्वर लाल यादव (उम्र 43 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में उन्हें और उनके साथियों को संतोष कुमार साहू ने ‘सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन’ नामक एक कंपनी से कृषि उत्पाद के प्लांट में निवेश करने का झांसा दिया। शुरुआत में कुछ महीनों तक निवेशकों को जमा रकम पर ब्याज मिलता रहा, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा और उन्होंने बड़ी रकम निवेश कर दी।


पैसा आना बंद होने पर निवेशकों ने जब संतोष कुमार साहू से संपर्क किया, तो उसने कंपनी के एम.डी. मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया। आलम ने बताया कि यह कंपनी एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स बेस नहीं बल्कि एक ट्रेडिंग कंपनी है, जो शेयर मार्केट में निवेश कराती है और प्रतिदिन 1% लाभ देने का वादा करती है, जिससे 10 महीने में मूलधन दुगना हो जाता है।
आरोपियों ने हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को अपना बिजनेस पार्टनर बताकर उनकी बैंक गारंटी के तौर पर चेक भी दिए। प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव और उनके साथियों ने मिलकर करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया।


🔹 पुलिस जांच में खुला राज:
निवेशकों द्वारा रकम वापस मांगने पर ठगों ने बहानेबाजी शुरू कर दी और बाद में कंपनी की वेबसाइट बंद कर दी। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ठगों ने निवेशकों को प्रतिदिन 1 प्रतिशत ब्याज का भारी लालच दिया था, जिससे निवेश एक साल में तीन गुना से भी अधिक हो जाता।
पुलिस ने बताया कि कंपनी कोई अलग से ब्याज नहीं दे रही थी, बल्कि नए निवेशकों के पैसे को ही पुराने निवेशकों को ब्याज के रूप में दिया जा रहा था (पॉन्ज़ी स्कीम की तरह)। जब नए निवेशक जुड़ना बंद हो गए, तो कंपनी ने ब्याज देना बंद कर दिया और निवेशकों का पैसा हड़प लिया।


🔹 पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120(बी) (आपराधिक षड्यंत्र) और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, जिला शक्ति और जांजगीर-चांपा पुलिस के सहयोग से दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular