HomeUncategorizedबगीचा मे जुआ खेलते 6 आरोपी पकड़े गये, जुए की पकड़ से...

बगीचा मे जुआ खेलते 6 आरोपी पकड़े गये, जुए की पकड़ से 84 हजार 400 ₹ नगदी और ताश की गड्डी जप्त


जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बगीचा क्षेत्र से 06 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹84,400 नकद और ताश की गड्डी जब्त की है।


जशपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई 19 अक्टूबर 2025 की देर रात को की गई। थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि बगीचा के शासकीय हाईस्कूल मैदान में कुछ लोग भारी मात्रा में रुपये का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर, थाना बगीचा पुलिस की एक टीम ने तत्काल बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके पर पाया कि 06 व्यक्ति ताश पत्ती पर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने सभी 06 जुआरियों को जुआ फड़ से ही हिरासत में ले लिया।


गिरफ्तार जुआरियों के नाम:
पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम क्रमशः बताया:

  • सुमित कुमार जैन (उम्र 21 वर्ष), निवासी सरबकोंबो, थाना बगीचा।
  • कौशल कुमार शर्मा (उम्र 35 वर्ष), निवासी बगीचा।
  • राजेंद्र शर्मा (उम्र 60 वर्ष), निवासी महादेवडांड, थाना बगीचा।
  • अविनाश सिंह (उम्र 31 वर्ष), निवासी रौनी रोड, बगीचा।
  • रविन्द्र कुमार (उम्र 27 वर्ष), निवासी झगरपुर, बगीचा।
  • अखिलेश गुप्ता (उम्र 43 वर्ष), निवासी तहसील चौक, बगीचा।
    पुलिस ने जुआ फड़ से ₹84,400 नकद और 52 पत्ती ताश की गड्डी जब्त की है। सभी 06 जुआरियों के विरुद्ध थाना बगीचा में जुआ एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई है।

  • एसपी जशपुर का ने कहा की
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने इस संबंध में बताया कि, “थाना बगीचा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 लोगों को पकड़ा है। जुआरियों से ₹84,400 और ताश पत्ती बरामद कर जब्त की गई है। जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।”
    इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव पांडे, सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक इस्तहाक़ खान, आरक्षक फुलजेंस टोप्पो और नगर सैनिक बलि राम रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular