HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 191 शहीदों को किया याद, 56 परिवारों का सम्मान;...

जशपुर पुलिस ने 191 शहीदों को किया याद, 56 परिवारों का सम्मान; विधायक और कलेक्टर ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन


जशपुरनगर। 21 अक्टूबर 2025: मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन करते हुए आज जशपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ (Police Commemoration Day) भावभीनी श्रद्धा और पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित रक्षित केंद्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिले के समस्त शहीद परिवारों को आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्हें सम्मानित कर उनकी समस्याओं को सुना गया।


शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि:
इस गरिमामय आयोजन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 02 प्लाटून ने रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे के नेतृत्व में आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया और शहीदों को औपचारिक सलामी दी गई। इसके बाद, 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में देश भर में कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए कुल 191 पुलिस जवानों के नामों का स्मरण किया गया।


जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, पद्मश्री श्री जागेश्वर राम यादव, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और शहीद परिवारों के सदस्यों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।


शहीद परिवारों से आत्मीय संवाद:
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था। पूरे जिले के 56 शहीद परिवारों को आमंत्रित किया गया। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने भावुक होकर कहा, “हमारे शहीद पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनकी शहादत हमें हमेशा हमारे कर्तव्यों और देशभक्ति की याद दिलाती रहेगी। हम हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहयोग देने हेतु तत्पर हैं।”


अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग और प्रशासन उन्हें अपने परिवार के समान मानता है और उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं करना चाहिए। किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या होने पर तुरंत अवगत कराने को कहा गया, जिसके समाधान का सकारात्मक प्रयास सुनिश्चित किया जाएगा।


पुलिस स्मृति दिवस क्यों मनाते हैं?
कार्यक्रम में बताया गया कि यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र हॉट स्प्रिंग्स (हाटनला) में चीनी सैनिकों के हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हुए भारतीय पुलिस की छोटी टुकड़ी के 10 जवानों के सर्वोच्च बलिदान की याद में मनाया जाता है। यह दिन देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए पुलिसकर्मियों के निःस्वार्थ कर्तव्य और समर्पण को याद दिलाता है।


शहीदों के शिक्षण संस्थानों में भी नमन:
श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल पुलिस लाइन तक ही सीमित नहीं रहा। जिले के उन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ कभी शहीद पुलिसकर्मियों ने शिक्षा प्राप्त की थी।
शहीद परिवारों को दोपहर में पुलिस लाइन में ससम्मान भोजन कराया गया और उन्हें पूरे सम्मान के साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।


RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular