HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लोदाम में जुआ खेलते 9 जुआड़ी गिरफ्तार,...

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लोदाम में जुआ खेलते 9 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹14,190 सहित सामान जब्त


जशपुर। जशपुर पुलिस को जुए के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। लोदाम पुलिस ने ग्राम कुल्डा के एक आम बगीचे में जुआ खेल रहे 09 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ फड़ से ₹14,190 नकद, ताश गड्डी, 02 नग चटाई, 06 नग मोबाइल फोन और 04 नग मोटर सायकल जब्त किए हैं।


मामले का विवरण:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। दिनांक 21.10.2025 को थाना लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्डा के आम के बगीचे में कुछ लोग चटाई बिछाकर जुआ खेल रहे हैं और ताश पत्ती से रुपये-पैसे का दांव लगा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना लोदाम पुलिस टीम ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। आम के पेड़ के नीचे चटाई बिछाकर जुआ खेलते हुए 09 लोगों को हिरासत में लिया गया।


गिरफ्तार जुआड़ियों के नाम:
पूछताछ में पकड़े गए जुआड़ियों ने अपना नाम क्रमशः बताया:

  • महेंद्र साहू (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • रंधु राम (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • उमेश लोहार (उम्र 60 वर्ष), निवासी मेराल, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)।
  • सतीश राम (उम्र 35 वर्ष), निवासी कुल्डा लोदाम।
  • शिवधनी प्रसाद (उम्र 65 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • परवेश साहू (उम्र 34 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • परमेश्वर राम (उम्र 42 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • राजकुमार गुप्ता (उम्र 38 वर्ष), निवासी लोदाम।
  • मारकंडे सिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी लोदाम।
    पुलिस ने इन सभी जुआड़ियों के खिलाफ थाना लोदाम में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

  • पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य:
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र से जुआ खेलते हुए 09 लोगों को पकड़ा गया है। जुआड़ियों से ₹14,190 नकद, ताश पत्ती, मोबाइल फोन और मोटर सायकल जब्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

  • कार्यवाही में शामिल टीम:
    इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक महेश्वर यादव, हेमंत कुजूर, सुमित कुजूर और जशवंत मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular