HomeUncategorizedजशपुर: छठ महापर्व पर जिला प्रशासन की 'सफाई' के दिखावे की खुली...

जशपुर: छठ महापर्व पर जिला प्रशासन की ‘सफाई’ के दिखावे की खुली पोल, बड़ा तालाब में आ रहा नाले-गटर का गंदा पानी।

जशपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच जशपुर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक ओर जहां प्रशासन छठ घाटों और तालाबों की साफ-सफाई का दिखावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर मधुबन टोली और आस-पास के पूरे क्षेत्र के नाली और गटर का दूषित पानी सीधे उसी तालाब में मिल रहा है।

जहां सैकड़ों श्रद्धालु छठ व्रत करेंगे।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं, बल्कि हमेशा से चली आ रही है। हर साल प्रशासन तालाब साफ करवाने की औपचारिकता पूरी करके लोगों को गुमराह करने का काम करता है, लेकिन नाले के पानी को तालाब में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

नाले का गंदा पानी तालाब में जाता हुआ।

शुद्धता पर संकट

व्रतियों में आक्रोशछठ महापर्व में साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष महत्व होता है। नाले के गंदे पानी के तालाब में मिलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ छठ व्रतियों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन की इस घोर लापरवाही से उनका व्रत खंडित हो रहा है, क्योंकि प्रदूषित जल में खड़े होकर पूजा करना उनकी आस्था के विपरीत है।व्रतियों का सवाल है कि जब शुद्धता इस पर्व का आधार है, तो प्रशासन ने इतने महत्वपूर्ण तालाब को गंदे पानी से बचाने के लिए स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला?

नगर पालिका सीएमओ का बयान:

जल्द सुधारेंगे व्यवस्थाइस पूरे मामले में जब नगर पालिका सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि नाली के पानी को तालाब में आने से रोकने के लिए फंड (राशि) आ गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस व्यवस्था को सुधार दिया जाएगा और नाले के पानी को तालाब से दूर किया जाएगा।

हालांकि, छठ महापर्व सिर पर होने के कारण यह आश्वासन व्रतियों की तत्काल चिंता को दूर करने में नाकाफी साबित हो रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पर्व से पहले तालाब के पानी को शुद्ध करने और गंदे पानी के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत आपातकालीन कदम उठाए जाएं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
13.2 ° C
13.2 °
13.2 °
48 %
1.9kmh
86 %
Sun
13 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °

Most Popular