HomeUncategorizedराष्ट्रीय एकता दिवस पर जशपुर में "रन फॉर यूनिटी" का भव्य आयोजन,...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जशपुर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन, विधायक और कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



जशपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, 31 अक्टूबर 2025 को जशपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे थाना/चौकी क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।


रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी:
रक्षित केन्द्र जशपुर में माननीय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने “रन फॉर यूनिटी” समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समूह द्वारा जशपुर शहर का दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित किया गया और पुनः रक्षित केन्द्र परिसर में उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने एकता के प्रतीक के रूप में वृक्षारोपण भी किया।


सरदार पटेल की जीवनी पर प्रेरणादायक उद्बोधन:
रन के उपरांत, रक्षित केन्द्र जशपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी एवं देश की एकता-अखंडता हेतु उनके अमूल्य योगदान पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिए।

  • विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर ‘एक भारत अखण्ड भारत’ के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने और राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और विकास के मार्ग पर अग्रसर होने का आह्वान किया।

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ने सरदार पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका योगदान न केवल स्वतंत्रता आंदोलन में रहा, वरन स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्र के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण के शिल्पी के रूप में सदैव इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।

  • राष्ट्रीय एकता की शपथ और सम्मान:
    कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जशपुर ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। साथ ही, इस अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया:
  • चित्रकला: प्रथम- सुश्री प्रति मेंगरा (एनईएस कॉलेज), द्वितीय- सरोज गर्वे, तृतीय- सुश्री नेहा यादव।
  • रंगोली: प्रथम- सुश्री प्रियंका बाई, द्वितीय- सुश्री अनुषा चौहान, तृतीय- सुलोचना बाई।
    कार्यक्रम का सफल संचालन रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे द्वारा किया गया, जबकि उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी थाना एवं चौकी में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
24 ° C
24 °
24 °
21 %
3.8kmh
52 %
Sat
22 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular